score Card

म्यूजिक एल्बम में काम, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल बनने की चाहत, पिता को क्यों रास नहीं आई राधिका यादव की नई उड़ान?

राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया. सोशल मीडिया गतिविधियों और म्यूजिक वीडियो में भागीदारी को लेकर पिता दीपक यादव नाराज़ थे. आत्मनिर्भर होती बेटी की लोकप्रियता, गांव वालों की टिप्पणियां और घरेलू तनाव ने मिलकर यह दर्दनाक घटना घटित की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद देश भर में शोक और आक्रोश की लहर है. अब इस हत्या की तह में छिपे कई पहलुओं में एक नया मोड़ तब आया, जब उसका एक म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. यह वीडियो हत्या के पीछे छिपे कारणों की परतें खोलता प्रतीत हो रहा है.

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय राधिका और उनके पिता दीपक यादव के बीच लंबे समय से टेनिस अकादमी के संचालन और सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर मतभेद थे. लेकिन अब सामने आए वीडियो से लगता है कि घर के भीतर तनाव कहीं ज़्यादा गहरा था.

'कारवां' म्यूजिक वीडियो से उठा विवाद

राधिका यादव 'कारवां' नामक एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आई थीं, जिसे एक साल पहले एलएलएफ रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज़ किया गया था. इस गाने को गायक इनाम ने प्रस्तुत किया था और ज़ीशान अहमद इसके निर्माता थे. वीडियो में राधिका और इनाम को रोमांटिक दृश्यों में दिखाया गया है, जिसे परिवार ने पसंद नहीं किया. परिजनों और खासकर पिता दीपक को राधिका की सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता और म्यूजिक वीडियो में भूमिका स्वीकार नहीं थी. यह बात उनकी आपसी बातचीत और पुलिस पूछताछ में स्पष्ट हुई है.

राधिका की आज़ादी बन गई खतरा

राधिका की मौत के बाद हुए पुलिस जांच में यह सामने आया कि दीपक यादव अपनी बेटी की बढ़ती प्रसिद्धि और आत्मनिर्भरता से असहज थे. उन्हें यह बुरा लग रहा था कि गांव में लोग उन्हें ताना मारते हैं कि वे अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर हैं.

पुलिस के अनुसार, राधिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही थीं. वह इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से रील्स बनाती थीं और पिता को यह सब नापसंद था. उन्होंने कई बार रील्स हटाने की बात भी कही थी, लेकिन राधिका ने अपनी पहचान बनाने की जिद पकड़े रखी.

जन्मदिन के दिन घटी दर्दनाक घटना

गुरुवार को जब राधिका अपनी मां मंजू यादव के जन्मदिन के अवसर पर रसोई में खाना बना रही थीं, तभी दीपक ने अपनी लाइसेंसी 32 बोर की रिवॉल्वर से उन पर पांच गोलियां चला दीं. तीन गोलियां उनकी पीठ में लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह सामाजिक दबाव और पारिवारिक अपमान से तंग आ चुका था.

मां ने साधी चुप्पी

शुरुआत में राधिका की मां ने पुलिस को कोई बयान देने से मना कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार था और घटना के समय वह आराम कर रही थीं. उन्होंने गोली चलने की आवाज को "प्रेशर कुकर फटने" जैसा बताया. साथ ही यह भी कहा कि राधिका ने कभी परिवार को बदनाम नहीं किया.

एक चमकता सितारा, जो समय से पहले बुझ गया

राधिका ने अपने खेल जीवन में हरियाणा और भारत का प्रतिनिधित्व किया था और कई सम्मान अर्जित किए थे. लेकिन एक पुरानी चोट ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया, और तब से उन्होंने एक नया रास्ता चुना था, सोशल मीडिया का. दुर्भाग्यवश, वह रास्ता भी उन्हें मंज़िल तक नहीं ले जा सका.

calender
11 July 2025, 02:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag