score Card

जुबीन गर्ग की मौत के मामले में SIT ने दर्ज की चार्जशीट, 4 लोगों को बनाया हत्या का आरोपी

प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में आज एसआईटी ने अदालत को 3500 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की, जिसमें चार मुख्य आरोपियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया गया है.

गुवाहाटी: असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में शुक्रवार (12 दिसंबर)  को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुवाहाटी की अदालत में 3500 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की. इसमें चार मुख्य आरोपियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया गया है. एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर से मिले सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

अब तक सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. यह मामला 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक यॉट ट्रिप के दौरान हुआ था, जब जुबीन समुद्र में तैरते हुए डूब गए थे.

मौत का रहस्य और जांच की शुरुआत 

जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सिंगापुर गए थे. शुरुआत में सिंगापुर पुलिस ने इसे डूबने का हादसा बताया, लेकिन असम सरकार ने संदेह जताते हुए एसआईटी गठित की. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में इसे 'साफ हत्या' करार दिया था.

टीम ने 300 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ की और सिंगापुर का दौरा किया. चार्जशीट सीआईडी केस नंबर 18/2025 के तहत दाखिल हुई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराएं जोड़ी गईं. 

चार्जशीट में लगाए गए मुख्य आरोप

चार्जशीट में चार आरोपियों (श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत) पर बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का आरोप है. सभी पर धारा 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) और 3(6)/3(7)/3(8) (सामान्य ज्ञान/इरादा/सहयोग) लगी हैं. श्यामकानु पर अतिरिक्त धारा 308(2) (जबरन वसूली), 318(4) (धोखाधड़ी) और 238 (साक्ष्य नष्ट करना) के आरोप हैं. 

zubeen garg death sit chargesheet 4
zubeen garg death sit chargesheets

सिद्धार्थ और शेखर पर धारा 316(5) (आपराधिक विश्वासघात) है, जबकि अमृतप्रभा पर धारा 238 लगाया है. बाकी तीन संदीपोन गर्ग, नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य पर हल्के आरोप जैसे गैर-इरादतन हत्या, षड्यंत्र और विश्वासघात लगे हैं. 

आगे की कानूनी प्रक्रिया

चार्जशीट चार बक्सों में सबूतों के साथ पेश की गई. सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. अदालत अब इसे ट्रायल के लिए लेगी, जिससे मामले का पूरा राज खुलेगा. जुबीन के प्रशंसक और परिवार इंसाफ की उम्मीद कर रहे हैं. यह घटना असम संगीत जगत के लिए बड़ा झटका है.

calender
12 December 2025, 06:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag