'दालें हुई लग्जरी आइटम, आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा चावल', पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में महंगाई छू रही आसमान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान खुद गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि आम जनता की थाली से जरूरी सामान एक-एक कर गायब होते जा रहे हैं. खाद्य पदार्थों से लेकर बुनियादी चीज़ों तक के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे हालात में पाकिस्तान को पहले अपनी आंतरिक स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी गहरा गया है. एक ओर पाकिस्तान लगातार उकसावे वाले बयान दे रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके अपने घर की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. आर्थिक संकट और आसमान छूती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. दैनिक उपभोग की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं.
आटा और चावल के बढ़ते दाम
जहां भारत में 5 किलो गेहूं का आटा करीब 250 रुपये में मिल जाता है, वहीं पाकिस्तान में यही पैकेट लगभग 360 पाकिस्तानी रुपये में बिक रहा है. यह कीमत वहां के मध्यम वर्ग के लिए काफी अधिक मानी जाती है. बता दें कि भारत में प्रीमियम बासमती चावल लगभग 60-65 रुपये प्रति किलो में बाजार में उपलब्ध है, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में यही चावल 325 रुपये किलो तक बिक रहा है. पाकिस्तान में चावल आम आदमी की थाली से दूर जा रहा है.
दालें बन रही हैं लग्जरी आइटम
पाकिस्तान में दालें भी अब सामान्य परिवारों के लिए विलासिता बनती जा रही हैं. चना दाल की कीमत 600 रुपये प्रति किलो के करीब है, जबकि मसूर और मूंग दाल 390 और 400 रुपये प्रति किलो पहुंच गई हैं. इन कीमतों पर दाल आम पाकिस्तानी की थाली में रोज नहीं दिखाई देती.
सब्जियों की कीमतें छू रही हैं आसमान
सब्जियों की बात करें तो पाकिस्तान में इनकी कीमतें आम जनता के बजट से बाहर हो चुकी हैं. टमाटर 100 रुपये किलो, प्याज 150 रुपये किलो और आलू 120 रुपये किलो बिक रहे हैं. लगातार बढ़ते दामों ने सब्जियों को दैनिक आहार से लगभग गायब कर दिया है.
प्रोटीन स्रोत भी आम आदमी की पहुंच से दूर
पाकिस्तान में अंडे की कीमत 40 रुपये प्रति पीस तक पहुंच गई है, जो रोजाना खाने वाले एक सामान्य प्रोटीन सोर्स को भी महंगा बना रही है. चिकन 750 रुपये किलो और मटन 2,000 रुपये किलो बिक रहा है, जिससे मांसाहारी आहार भी अब केवल अमीरों तक सीमित रह गया है.
नमक, चीनी और दूध जैसी बुनियादी चीज़ें भी महंगी
आर्थिक संकट के कारण बुनियादी आवश्यकताओं की चीजें जैसे नमक, चीनी, घी और दूध के दाम भी बेकाबू हो चुके हैं. पाकिस्तान में बेसन 745 रुपये किलो, चीनी 200 रुपये किलो, घी 600 रुपये किलो और दूध 230 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक स्थिति चिंताजनक है. महंगाई के कारण आम आदमी की थाली से एक-एक करके जरूरी चीजें गायब होती जा रही हैं. ऐसे हालात में पड़ोसी देश का ध्यान आंतरिक स्थिरता पर होना चाहिए, न कि बाहरी उकसावे की राजनीति पर.


