'पीएम मोदी को वैसा ही सबक सिखाएं, जैसा...' पहलगाम हमले के गुनहगार सैफुल्ला कसूरी ने फिर उगला जहर, Video वायरल
Pahalgam terror attack: लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ और पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने एक वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी दी और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की प्रशंसा की. उसके बयान से पाकिस्तान सेना और आतंकियों के गठजोड़ की पुष्टि होती है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने बड़ी सफलता पाई थी.

Pahalgam terror attack: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर धमकी दी है. इस वीडियो में उसने न केवल पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगला, बल्कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की प्रशंसा करते हुए उसे अपना सुप्रीम लीडर बताया. कसूरी ने अपने भड़काऊ बयान में कहा, "मैं अपने सुप्रीम लीडर फील्ड मार्शल असीम मुनीर से अनुरोध करता हूं कि वह पीएम मोदी को वैसा ही सबक सिखाएं जैसा हमने 10 मई 2025 को सिखाया था."
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड
सैफुल्ला कसूरी 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन में हुए भीषण आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता है. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकवादियों को मार गिराया था. माना जा रहा है कि कसूरी इसी जवाबी कार्रवाई से बौखलाया हुआ है और बदला लेने की बात कर रहा है. ओसिन टीवी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो पोस्ट किया है. जेबीटी इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.
🚨Alert:
A dreaded terrorist issues a direct threat to India
Lashkar-e-Taiba’s Deputy Chief and Pahalgam attack mastermind Saifullah Kasuri threatens PM Modi, by praising Pak Army Chief Asim Munir says, “I request our supreme leader Field Marshal Asim Munir to teach a lesson… pic.twitter.com/CRiFcdB6xs— OsintTV 📺 (@OsintTV) October 7, 2025
पाक सेना और आतंकियों का गठजोड़ उजागर
कसूरी द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की खुलेआम तारीफ करना भारत के उन दावों को पुख्ता करता है कि पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI आतंकवादियों को पनाह और समर्थन देती है. कसूरी का मुनीर को फील्ड मार्शल कहना यह दर्शाता है कि आतंकी संगठन पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को किस ऊंचे दर्जे पर देखते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद का समर्थन न करने का दावा करता है.
खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कसूरी और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन ISI के संरक्षण में काम कर रहे हैं. पाकिस्तान सरकार और सेना बाढ़ राहत के नाम पर लश्कर के मुख्यालय को फिर से बनाने के लिए धन मुहैया करा रही है, जो उसकी दोहरी नीति को उजागर करता है.
भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार
भारत की प्रतिक्रिया का अभी इंतजार है. भारत ने इस वीडियो पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. दरअसल, भारत ने अंतराष्ट्रीय मंचों पर कई बार पाकिस्तान की पोल खोली है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है और यह वीडियो इसका सबूत है.
ऑपरेशन सिंदूर ने पाक को पहुंचाई बड़ी चोट
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय आर्मी ने पाकिस्तान को बड़ी चोट पहुंचाई थी. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट हवा में मार गिराए थे और करीब 8-9 लड़ाकू विमानों को एयरबेस पर ही कबाड़ बना दिया था.


