'ट्रंप मर चुके हैं', सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा अमेरिकी राष्ट्रपति की मौत का पोस्ट? जानें क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया पर 'ट्रंप मर चुके हैं' ट्रेंड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर अटकलें तेज कर दीं, जबकि व्हाइट हाउस और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया. उनकी पुरानी चोट और उम्र पर चर्चाएं जारी हैं, लेकिन वे नियमित रूप से सक्रिय हैं और कामकाज संभाल रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर एक अप्रत्याशित ट्रेंड का हिस्सा बन गए. 'ट्रंप मर चुके हैं' जैसे संदेशों से प्लेटफॉर्म भर गया और शनिवार तक इस विषय से जुड़े करीब 1 लाख से अधिक पोस्ट वायरल हो चुके थे. इस वजह से 79 वर्षीय ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर व्यापक अटकलें शुरू हो गईं.
पुरानी चोट और बढ़ती अटकलें
जुलाई में ट्रंप के हाथ पर चोट और टखनों में सूजन की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य पर चर्चा तेज हो गई थी. उस समय व्हाइट हाउस ने इसे मामूली करार देते हुए अफवाहों को नकार दिया था. हालांकि, हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं, जिनमें उनके हाथ पर चोट के निशान और मेकअप साफ दिखाई दिया.
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान
27 अगस्त को दिए एक इंटरव्यू ने इन अफवाहों को और हवा दी. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगर कोई भयानक त्रासदी होती है, तो वे नेतृत्व संभालने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ और ऊर्जावान हैं. वेंस ने बताया कि बीते 200 दिनों का अनुभव उनके लिए नेतृत्व का बेहतरीन प्रशिक्षण रहा है.
उम्र पर सवाल
ट्रंप 79 वर्ष की उम्र में पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. वहीं, 41 वर्षीय जेडी वेंस को देश का तीसरा सबसे युवा उपराष्ट्रपति माना जाता है. कई लोग ट्रंप की उम्र और उनकी हाल की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठा रहे हैं, हालांकि राष्ट्रपति लगातार ट्रुथ सोशल पर सक्रिय दिखाई देते हैं. हाल ही में उन्होंने एक अमेरिकी अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें भारत सहित कई देशों पर लगाए गए शुल्क को अवैध बताया गया.
क्या कहती है मेडिकल रिपोर्ट?
व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप के हाथ की चोट महज बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के सेवन से हुई हल्की तकलीफ है. राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. सीन बारबेला ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इसमें किसी गंभीर रोग का संकेत नहीं मिला. उन्होंने पुष्टि की कि न तो डीप वेन थ्रॉम्बोसिस और न ही धमनी रोग का कोई सबूत है. इसे सामान्य और सौम्य स्थिति बताया गया.
पहले भी रह चुकी हैं चर्चा में चोट की तस्वीरें
ट्रंप के हाथ की चोट कोई पहली बार चर्चा का विषय नहीं बनी. फरवरी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के दौरान भी उनके हाथ पर ऐसा ही निशान देखा गया था. इसके अलावा, जुलाई में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत की तस्वीरों में उनके हाथ पर मेकअप का निशान साफ दिखा था.
व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप जनता से लगातार मिलते हैं और किसी भी अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना में अधिक हाथ मिलाते हैं. उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ट्रंप की प्रतिबद्धता और ऊर्जा हर दिन दिखाई देती है.
क्या है सच्चाई?
आधिकारिक स्पष्टीकरणों के बावजूद ट्रंप की सेहत पर चर्चाएं थम नहीं रही हैं. सोशल मीडिया पर ट्रंप मर चुके है जैसे ट्रेंड इस बहस को और बढ़ा रहे हैं. फिलहाल, सच्चाई यही है कि राष्ट्रपति अपने नियमित कामकाज में सक्रिय हैं और व्हाइट हाउस लगातार उनके स्वस्थ होने का दावा करता आ रहा है.


