राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, फ्रैंचाइजी ने बयान जारी कर बताई वजह
राजस्थान रॉयल्स ने 2026 आईपीएल से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से नाता तोड़ लिया. 2025 सीजन में RR ने 14 में से सिर्फ 4 जीत दर्ज की और 9वें स्थान पर रही. संरचनात्मक समीक्षा के बाद द्रविड़ को नई भूमिका की पेशकश हुई पर उन्होंने मना कर दिया.

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोच राहुल द्रविड़ से अपना नाता तोड़ लिया है. एक आधिकारिक बयान जारी कर फ्रैंचाइजी ने कहा कि उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया है. टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन इस फ्रैंचाइज़ी का शुरू से हिस्सा रहे. उन्होंने पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है और बाद में वह कोच बने. RR के लिए 46 मुकाबले खेलने वाले द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ कार्यकाल खत्म करने के बाद फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़े थे.
निराशाजनक रहा 2025 का सीजन
2024 का विश्वकप जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व कोच द्रविड़ की अगुवाई में RR का 2025 का आईपीएल अभियान बेहद निराशाजनक रहा. टीम ने 14 में से केवल 4 मैचों में जीत दर्ज की और प्वॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर रही. नेट रन रेट की वजह से वे केवल चेन्नई सुपर किंग्स से आगे रह पाए. राजस्थान रॉयल्स ने टी20 विश्व कप के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी थी और विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल किया गया, लेकिन यह जोड़ी टीम की किस्मत नहीं बदल सकी.
नई पेशकश
टीम प्रबंधन ने हाल ही में एक व्यापक समीक्षा की, जिसमें द्रविड़ को फ्रैंचाइज़ी में एक बड़ी और दीर्घकालिक भूमिका की पेशकश की गई. लेकिन द्रविड़ ने इसे स्वीकार नहीं किया. यह पहली बार नहीं था जब उन्होंने रॉयल्स का मार्गदर्शन किया हो. 2023 में भी उन्होंने मुख्य कोच के रूप में टीम से जुड़कर खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम संस्कृति को मजबूत करने में योगदान दिया था.
प्रबंधन का आधिकारिक बयान
30 अगस्त को राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान जारी कर द्रविड़ के साथ अलग होने की पुष्टि की. बयान में कहा गया कि राहुल द्रविड़ कई वर्षों से रॉयल्स की यात्रा का अहम हिस्सा रहे हैं. उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया, मजबूत मूल्यों को स्थापित किया और फ्रैंचाइजी की संस्कृति पर गहरा प्रभाव छोड़ा. संरचनात्मक समीक्षा के दौरान उन्हें व्यापक भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. प्रबंधन ने आगे कहा कि रॉयल्स, उनके खिलाड़ी और दुनियाभर के लाखों प्रशंसक राहुल के योगदान के लिए आभारी रहेंगे.
आईपीएल में बदलाव की आहट
द्रविड़ का यह निर्णय 2026 की मेगा नीलामी से पहले एक और बड़ा बदलाव है. इससे पहले जुलाई 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से अलग होने का फैसला लिया था. पंडित ने 2024 में KKR को आईपीएल खिताब जिताया था और इस उपलब्धि के साथ वे आशीष नेहरा के बाद मुख्य कोच के तौर पर टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे.
अगले कदम पर सबकी नजरें
द्रविड़ भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सम्मानित खिलाड़ियों और कोचों में से एक हैं. राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका दूसरा कार्यकाल भले ही छोटा और नतीजों के लिहाज से निराशाजनक रहा हो, लेकिन उनकी कोचिंग शैली और अनुशासन ने टीम संस्कृति पर गहरी छाप छोड़ी है. आने वाले समय में वे किस फ्रैंचाइजी या क्रिकेट प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.


