score Card

'भले ही युद्ध आपने शुरू किया हो लेकिन खत्म हम ही करेंगे', अमेरिकी हमले के बाद ईरान की ट्रंप को चेतावनी

ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी दी, कहा कि परमाणु ठिकानों पर हमले का जवाब जल्द मिलेगा. ट्रंप ने दावा किया कि हमलों ने ईरान की तीन परमाणु साइटों पर बड़ा नुकसान किया है.

ईरान के सैन्य केंद्रीय कमान ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया कि ईरानी सीमा पर किए गए अमेरिकी हमलों ने युद्धक्षेत्र को और बढ़ा दिया है और अब जबरदस्त प्रतिशोधी कार्रवाई की जाएगी. ईरान के ख़ातम अल-अम्बिया केंद्रीय सैन्य मुख्यालय के प्रवक्ता इब्राहीम ज़ोलफाकारी ने चेतावनी दी कि अमेरिकी कार्रवाई का भारी परिणाम होगा. उन्होंने ट्रंप को 'जुआरी' करार देते हुए कहा कि ईरान इसका प्रतिशोध लेने के लिए तैयार है. ज़ोलफाकारी ने अंग्रेजी में कहा- ट्रंप, जुआरी, तुम इस युद्ध को शुरू कर सकते हो, लेकिन इसे खत्म हम ही करेंगे.

अमेरिकी हमलों पर ईरान का प्रतिशोध

ईरान की सैन्य बलों ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वे अमेरिकी हमलों का जवाब देंगे, जो उनकी परमाणु ठिकानों पर किए गए थे. ईरान ने इसे आत्मरक्षा का वैध अधिकार बताते हुए कहा कि उनके हमले की प्रकृति, समय और पैमाने का निर्णय ईरान की सैन्य बलों द्वारा किया जाएगा.

ईरान के UN दूत की बयानबाजी

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत अमीर सईद इरवानी ने पहले एक बयान में कहा था कि ईरानी सेना यह तय करेगी कि अमेरिकी हमलों का जवाब कैसे दिया जाएगा, जिसमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया गया था. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका ने अपनी परमाणु साइटों पर हमले करके कूटनीति को नष्ट करने का फैसला लिया है. इरवानी ने यूएन सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा कि ईरान अपनी प्रतिक्रिया का समय, प्रकार और पैमाना खुद तय करेगा.

ईरान में हमले पर ट्रंप का दावा

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान की परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले से बड़ा नुकसान हुआ है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बयान जारी करते हुए कहा कि उनके हमले ने सभी तीन परमाणु साइटों पर सटीक लक्ष्य पर वार किया.

calender
23 June 2025, 02:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag