फार्मा उत्पाद पर 100%, किचन कैबिनेट 50 प्रतिशत और हेवी ट्रक पर 30 प्रतिशत...ट्रंप ने फोड़ा एक और टैरिफ बम
Donald Trump Tarrifs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अक्टूबर 2025 से विदेशी फार्मास्यूटिकल दवाओं, किचन कैबिनेट, फर्नीचर और भारी ट्रकों पर अलग-अलग दरों से आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. ट्रंप का कहना है कि यह कदम घरेलू उत्पादन, नौकरियों और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए है, जबकि विशेषज्ञों को महंगाई बढ़ने की आशंका है.

Donald Trump Tarrifs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर बड़े फैसले का ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2025 से अमेरिका में आने वाले कई विदेशी उत्पादों पर आयात शुल्क (Import Duty) बढ़ा दिया जाएगा. ट्रंप की नई नीति के अनुसार, फार्मास्यूटिकल दवाओं, किचन कैबिनेट, फर्नीचर और भारी ट्रकों पर अलग-अलग दरों से टैरिफ लगाया जाएगा.
फार्मास्यूटिकल दवाओं पर 100% टैरिफ
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर से अमेरिका में आने वाली सभी फार्मास्यूटिकल दवाओं के आयात पर 100% आयात शुल्क लगाया जाएगा. उन्होंने साफ किया कि केवल वही कंपनियां टैक्स से छूट पाएंगी, जो अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग प्लांटस्थापित कर रही होंगी या जिनके प्रोजेक्ट निर्माणाधीन स्थिति में हों. यह निर्णय अमेरिकी दवा उत्पादन इंडस्ट्री, हेल्थकेयर सिस्टम और घरेलू दवा बाजार को मजबूती देने की दिशा में माना जा रहा है.
रसोई कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50% शुल्क
ट्रंप ने कहा कि विदेशी किचन कैबिनेट के आयाता और बाथरूम सामान की बाढ़ अमेरिकी बाजार में आ चुकी है. इससे स्थानीय फर्नीचर इंडस्ट्री और इंटीरियर मार्केट पर नकारात्मक असर पड़ा है. इसी कारण इन उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला किया गया है. उनका मानना है कि यह कदम घरेलू रोजगार ग्रोथ और अमेरिकी उत्पादन सेक्टर की सुरक्षा के लिए जरूरी है.
असबाबयुक्त फर्नीचर पर 30% कर
विदेशी फर्नीचर पर अब 30% टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप का कहना है कि अन्य देशों से सस्ते दामों पर आ रहे फर्नीचर ने अमेरिकी घरेलू फर्नीचर बाजार को काफी प्रभावित किया है. यह नया नियम घरेलू कामगार, रोजगार, फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में उठाया गया कदम है.
भारी ट्रकों पर 25% आयात शुल्क
ट्रंप ने भारी ट्रकों पर भी सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने घोषणा की कि 1 अक्टूबर से हेवी ट्रक के आयात पर 25% टैरिफ लागू होगा. उनका कहना है कि विदेशी ट्रक और पुर्जे अमेरिकी कंपनियों जैसे पीटरबिल्ट, केनवर्थ, Freightliner, Mack Trucks और अन्य स्थानीय निर्माताओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस फैसले से घरेलू ट्रक इंडस्ट्रई, Truck Drivers Jobs और Automobile Sector को सुरक्षा मिलेगी.
महंगाई की आशंका
हालांकि यह कदम अमेरिकी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, लेकिन आलोचकों का कहना है कि इससे महंगाई और कीमतें बढ़ सकती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ते ऊंचे टैरिफ प्रभाव से अमेरिकी नागरिकों पर महंगाई का बोझ पड़ेगा और अमेरिका की अर्थव्यवस्था धीमी हो सकती है.
नौकरियों और कारखानों की सुरक्षा
राष्ट्रपति ट्रंप ने इन आलोचनाओं को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी नौकरियों की रक्षा कर रहे हैं, हम अमेरिकी कारखानों की रक्षा कर रहे हैं. अगर कोई कंपनी अमेरिका में बेचना चाहती है, तो उसे यहीं निर्माण करना होगा. उनका दावा है कि यह नीति घरेलू उत्पादन सेक्टर, Trade Strategy और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हुई है.


