score Card

अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे 5 आतंकी मारे गए

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने रविवार को अफगानिस्तान से पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में घुसने का प्रयास कर रहे पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. आईएसपीआर ने यह जानकारी दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने रविवार को अफगानिस्तान से पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में घुसने का प्रयास कर रहे पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. आईएसपीआर ने यह जानकारी दी है.

सेना की मीडिया शाखा के अनुसार, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह के आतंकवादी रविवार तड़के अशांत प्रांत के झोब जिले में घुसपैठ की कोशिश करते समय मारे गए. पाकिस्तान नियमित रूप से अफगानिस्तान तालिबान सरकार से टीटीपी आतंकवादी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहता रहा है, जिसे पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार मानती है.

पाकिस्तान सरकार इस बात पर जोर देती है कि टीटीपी के आतंकवादी पड़ोसी देश में अपने ठिकानों से अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं, जिसकी सीमा पाकिस्तान के दो प्रांतों से लगती है. सीमा पर लगातार झड़पों के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. हालांकि, काबुल ने इस बात से इनकार किया है कि पाकिस्तान में हुए हमलों के पीछे टीटीपी का हाथ था.

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बलूचिस्तान में प्रतिबंधित अलगाववादी समूहों से भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने प्रांत में आतंकवादी हमलों में तेजी ला दी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात को सशस्त्र आतंकवादियों ने तुर्बत क्षेत्र में लेवी चेकपोस्ट पर हमला कर दिया और कर्मियों से हथियार, गोला-बारूद और संचार उपकरण छीन लिए. अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

Topics

calender
19 January 2025, 09:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag