score Card

ऑपरेशन सिंदूर में भोलारी एयरबेस पर PAK के 6 वायुसेना कर्मियों की हुई मौत, सिंध के मुख्यमंत्री का कबूलनामा

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए, जिसमें भोलारी एयरबेस को निशाना बनाया गया और छह वायुसेना कर्मियों की मौत हुई. सिंध के मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ति ने पाकिस्तान के नागरिक हानि के दावे को झूठा साबित किया. भारत की सैन्य रणनीति, स्वदेशी तकनीकों और जवाबी कार्रवाई ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की स्थिति को मज़बूत किया और पाकिस्तान के प्रचार तंत्र को बेनकाब किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को न सिर्फ सामरिक रूप से झकझोरा है, बल्कि उसके झूठे प्रचार तंत्र को भी बेनकाब कर दिया है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने खुद यह स्वीकार किया है कि भारत के हमले में भोलारी एयरबेस को निशाना बनाया गया था, जिससे छह पाकिस्तानी वायुसेना कर्मियों की मौत हुई. इस सार्वजनिक स्वीकारोक्ति ने यह साबित कर दिया कि भारतीय हमले केवल सैन्य ठिकानों पर केंद्रित थे और आम नागरिकों को निशाना बनाने का पाकिस्तानी दावा निराधार है.

भोलारी एयरबेस 

सिंध प्रांत में स्थित भोलारी एयरबेस, कराची से मात्र 100 मील की दूरी पर है. यह पाकिस्तान की वायुसेना का एक उन्नत और सक्रिय परिचालन अड्डा माना जाता है, जिसे 2017 में चालू किया गया था. यह बेस 19 स्क्वाड्रन और ऑपरेशनल कन्वर्जन यूनिट (OCU) का घर है, जो मुख्य रूप से F-16A/B ब्लॉक 15 ADF लड़ाकू विमान संचालित करता है.

भारत के हमले के बाद प्राप्त सैटेलाइट चित्रों में स्पष्ट रूप से एयरबेस के हैंगरों को क्षतिग्रस्त पाया गया है, जहाँ विमान खड़े किए जाते हैं. रिपोर्टों के अनुसार, कुछ वायुसेना विमानों को भी क्षति पहुंची है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पाकिस्तान द्वारा नहीं की गई.

ऑपरेशन सिंदूर 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत ने 7 मई को जवाबी कार्रवाई के रूप में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने सटीक हवाई हमलों के जरिए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया.

भारत की ओर से जारी बयानों में स्पष्ट किया गया कि ये हमले केवल सैन्य ठिकानों पर केंद्रित थे. वहीं पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह आरोप लगाया कि भारतीय हमलों में आम नागरिक मारे गए, परंतु सिंध के मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ति ने इस झूठ की पोल खोल दी.

अन्य सैन्य ठिकानों पर भी हुए हमले

भोलारी एयरबेस के अलावा भारत ने नूर खान, सरगोधा, रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान और चुनियान जैसे अन्य प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य अड्डों को भी निशाना बनाया. पाकिस्तान द्वारा 8 से 10 मई के बीच भारत के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमलों की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया और कई पाकिस्तानी ठिकानों को भारी क्षति पहुंचाई.

calender
16 May 2025, 04:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag