8 की मौत, 23 घायल... पाकिस्तान में कुछ घंटों में दो बम धमाके, बलूचिस्तान में बढ़ा आतंक
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में कुछ ही घंटों के भीतर दो भयानक कार बम धमाके हुए. इनमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए. सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाने वाले इन हमलों ने प्रांत में तनाव और चिंता बढ़ा दी है.

Pakistan bomb blast: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में कुछ ही घंटों के अंतराल में दो कार बम धमाके हुए. इन हमलो में कम से कम 8 लोगों की जान चली गई और 23 लोग घायल हुए. पहला धमाका बलूचिस्तान प्रांत के तुर्बत जिले में हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने वाहन को सुरक्षा काफिले से टकरा दिया. वहीं कुछ घंटों बाद, दक्षिण-पश्चिमी शहर चमन में अफगान सीमा के पास दूसरा कार बम धमाका हुआ.
तुर्बत में आत्मघाती हमला
पुलिस अधिकारी इलाही बख्श ने बताया कि तुर्बत धमाके में 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 23 लोग घायल हुए. यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षा काफिला गश्त पर था. उन्होंने बताया, "हमले में शामिल सभी घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की मजबूत मौजूदगी है."
चमन में मारे गए 6 लोग
सरकारी प्रशासक इम्तियाज अली ने जानकारी दी कि चमन में हुए दूसरे धमाके में 6 लोग मारे गए. हालांकि, किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तानी तालिबान और बलूच अलगाववादी इस हमले के पीछे हो सकते हैं. ये समूह अक्सर बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं.
बलूचिस्तान में आतंकवाद की बढ़ती चुनौती
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हाल के वर्षों में आतंकवादी हमलों में तेजी देखने को मिली है. ये दोनों क्षेत्र अफगानिस्तान की सीमा से सटे हैं, जिससे सुरक्षा चुनौती और बढ़ जाती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून में पाकिस्तान में 78 आतंकवादी हमले हुए थे. बलूचिस्तान लगभग 2 दशकों से अशांति का सामना कर रहा है. स्थानीय जातीय बलूच समूहों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है.
मारे गए 45 आतंकी, 19 सैनिक शहीद
हाल ही में बलूच विद्रोहियों ने कई घातक हमले किए थे. खैबर पख्तूनख्वा में हुए ऑपरेशन के दौरान 45 आतंकी मारे गए थे, जबकि 19 सैनिक शहीद हुए. इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबंधित थे.


