score Card

बिजली आपूर्ति में आई समस्या, यूरोस्टार ने सभी ट्रेनें की रद्द...छुट्टियां मनाने जा रहे यात्रियों के सामने बड़ा संकट

यूरोस्टार ने क्रिसमस और नए साल के बीच चैनल सुरंग में बिजली आपूर्ति समस्या के कारण सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दीं, जिससे लंदन-पेरिस मार्ग प्रभावित हुआ और यात्री वैकल्पिक परिवहन व रिफंड विकल्प तलाशने को मजबूर हुए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के बीच यात्रा के उच्चतम दौर में यूरोप के यात्रियों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. यूरोस्टार ने अचानक घोषणा की कि यूरोप में अपनी सभी ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, जिससे खासतौर पर लंदन-पेरिस मार्ग प्रभावित हुआ है. इस कदम से कई यात्रियों की छुट्टियों की योजना अस्त-व्यस्त हो गई.

चैनल सुरंग में बिजली आपूर्ति में समस्या

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को चैनल सुरंग में अचानक बिजली आपूर्ति में समस्या आ गई, जिसके कारण ट्रेनें संचालन नहीं कर सकीं. यूरोस्टार के प्रवक्ता ने बताया कि चैनल टनल में बिजली की समस्या के चलते एक शटल ट्रेन सुरंग के अंदर ही फंस गई. इसके बाद सभी ट्रेन सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया.

रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि लंदन आने-जाने वाली सभी यात्राएं फिलहाल रोक दी गई हैं. उन्होंने यात्रियों से वैकल्पिक योजनाओं और परिवहन साधनों का उपयोग करने की सलाह दी है.

यात्रियों में अफरा-तफरी

लंदन, पेरिस, एम्स्टर्डम और ब्रुसेल्स के बीच ट्रेन सेवाओं के स्थगित होने के बाद, कई यात्री फंसे हुए हैं और वैकल्पिक परिवहन साधनों की तलाश में हैं. छुट्टियों के इस व्यस्त मौसम में इस तरह की व्यवधान ने यात्रियों को परेशान कर दिया है. ट्रेन के इंतजार में लोग स्टेशन पर लंबी कतारों में खड़े हैं और कई लोग अपने कार्यक्रम बदलने को मजबूर हुए हैं.

यूरोस्टार की प्रतिक्रिया

यूरोस्टार ने सभी प्रभावित यात्रियों से धैर्य रखने का अनुरोध किया है और कहा कि तकनीकी टीम समस्या का समाधान करने में लगी हुई है. कंपनी ने यह भी कहा कि जैसे ही बिजली आपूर्ति सामान्य होगी, ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी. इसके अलावा, यात्रियों को उनके टिकट के विकल्प और रिफंड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.

यात्रियों के लिए सुझाव

विशेषज्ञों ने इस दौरान यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा मार्गों जैसे कि हवाई जहाज या बस सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी है. इसके अलावा, स्टेशन पर उपलब्ध जानकारी बोर्ड और आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट लेना भी जरूरी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag