बैंकॉक की सड़क अचानक जमीन में धंसी, बीच सड़क में बना 50 मीटर गहरा गड्ढा, वायरल हुआ Video

Bangkok Sinkhole: बैंकॉक की सड़कों से आया यह दिल दहलाने वाला वीडियो हर किसी को चौंका रहा है. सड़क का एक बड़ा हिस्सा धीरे-धीरे धंसने लगा, जिससे बिजली के खंभे लड़खड़ाकर गिर पड़े और पानी की पाइपलाइन चटक गई. देखते ही देखते गड्ढा इतना विशाल हो गया कि चार लेन वाली सड़क पूरी तरह से तबाह हो गई. कार सवार लोग किसी तरह जान बचाकर भागे और इस खौफनाक मंजर ने सभी को हैरान कर दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bangkok Sinkhole: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया. वजीरा अस्पताल के सामने की व्यस्त सड़क अचानक जमीन में समा गई, जिससे वहां एक लगभग 50 मीटर गहरा और 30 मीटर चौड़ा सिंकहोल बन गया. हादसे के चलते इलाके की सड़कों को बंद कर दिया गया और अस्पताल के आसपास के इलाकों को तत्काल खाली कराया गया. इस सिंकहोल में कुछ वाहन और बिजली के खंभे भी समा गए, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना के पीछे निर्माणाधीन भूमिगत रेलवे स्टेशन को जिम्मेदार माना जा रहा है.

अचानक धंसी सड़क 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवार को हुई जब अस्पताल के सामने की सड़क अचानक धंस गई. इसके साथ ही सड़क पर खड़ी कुछ गाड़ियां और खंभे भी इसमें समा गए. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. घटना के बाद सैमसेन रोड और आसपास की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया. पाइपलाइन फटने से पानी बहने लगा और बिजली के तारों से चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई. स्थानीय प्रशासन ने फ्लैटों और अस्पताल में मौजूद मरीजों और निवासियों को बाहर निकाला. हादसे को देखते हुए अस्पताल ने दो दिन के लिए ओपीडी सेवाएं बंद कर दी हैं. राहत दल मौके पर तैनात हैं और गड्ढे को भरने का काम शुरू कर दिया गया है.

गवर्नर ने बताई हादसे की वजह

बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन तीन वाहनों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों का मानना है कि यह हादसा भूमिगत रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की वजह से हुआ है.

बारिश और टाइफून से बढ़ सकती है मुश्किलें

घटना ऐसे समय में हुई है जब बैंकॉक पहले से ही भारी बारिश की आशंका से जूझ रहा है. आने वाले दिनों में सुपर टाइफून के प्रभाव के चलते स्थिति और गंभीर हो सकती है. नगर प्रशासन गड्ढे को जल्द से जल्द भरने और यातायात बहाल करने के प्रयासों में जुटा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag