score Card

लंदन के एक स्टेशन पर बंगाली भाषा में लगा साइन बोर्ड, ब्रिटिश सांसद ने उठाया सवाल, मस्क ने भी किया समर्थन

ब्रिटेन के एक सांसद ने लंदन के व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में लिखे ‘साइनबोर्ड’ पर आपत्ति जताई और कहा कि यह केवल अंग्रेजी में ही लिखा होना चाहिए. एलन मस्क ने सांसद की बात का समर्थन किया है. ग्रेट यारमाउथ से सांसद रूपर्ट लोव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें व्हाइटचैपल स्टेशन पर अंग्रेजी और बंगाली भाषा में लिखा साइनबोर्ड दिखाई दे रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा को लेकर बवाल मचा है. यह मामला अब अमेरिका तक पहुंच गया है. आइये आपको बताते हैं कि लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा में ऐसा क्या लिख दिया गया है, जिसे लेकर ब्रिटेन में हंगामा मचा है. अमेरिकी खरबपति एलन मस्क भी इस विवाद के बीच कूद पड़े हैं. 

ब्रिटेन सांसद ने जताई आपत्ति

ब्रिटेन के एक सांसद ने लंदन के व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में लिखे ‘साइनबोर्ड’ पर आपत्ति जताई और कहा कि यह केवल अंग्रेजी में ही लिखा होना चाहिए. एलन मस्क ने सांसद की बात का समर्थन किया है. ग्रेट यारमाउथ से सांसद रूपर्ट लोव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें व्हाइटचैपल स्टेशन पर अंग्रेजी और बंगाली भाषा में लिखा साइनबोर्ड दिखाई दे रहा है.

बंगाली में लिखे साइनबोर्ड पर बवाल

लंदन के रेलवे स्टेशन पर सूचना बंगाली भाषा में लिखी गई है. इसे ही लेकर ब्रिटेन में बवाल है.  लोव ने रविवार को अपने पोस्ट में कहा कि यह लंदन है, स्टेशन का नाम अंग्रेजी में होना चाहिए केवल अंग्रेजी में.  यूजर ने लोव के पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने उनके विचारों का समर्थन किया, जबकि अन्य ने कहा कि दो भाषाओं में साइनबोर्ड होना ठीक है. मस्क ने भी इस पोस्ट पर टिप्पणी कीं. उन्होंने कहा,‘हां’. पूर्वी लंदन में बांग्लादेशी समुदाय के योगदान को सम्मान देने के लिए 2022 में व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में साइनबोर्ड लगाया गया था. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बांग्लादेश के लोग रहते हैं.

calender
11 February 2025, 09:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag