अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है, इंसाफ होगा...' शेख हसीना का बड़ा बयान
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोशल मीडिया बातचीत में कहा कि अल्लाह ने उन्हें किसी मकसद से जिंदा रखा है और एक दिन अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वालों को सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने मुहम्मद यूनुस पर भी हमला बोला और बांग्लादेश को आतंक प्रभावित देश बताया. साथ ही, मीडिया पर पाबंदी, हिंसा और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामलों को भी उजागर किया.

बांग्लादेश की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है. देश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना ने अपने ताजा बयान में तीखे तेवर दिखाए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि जो लोग अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं, उनका एक दिन हिसाब जरूर होगा. उन्होंने कहा, "अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है, जरूर कुछ अच्छा करवाना चाहता है."
शेख हसीना ने यह बयान सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं और उनके परिवारों से संवाद करते हुए दिया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार और नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस पर भी करारा हमला बोला.
शेख हसीना का बयान
शेख हसीना ने अपने संबोधन में साफ शब्दों में कहा, कि हमारे नेता और कार्यकर्ता जिस तरह मारे जा रहे हैं, वो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार सबको निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन एक दिन इंसाफ होगा."
मुहम्मद यूनुस पर तीखा प्रहार
शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को जनता से दूर बताया और उन पर उच्च ब्याज पर गरीबों को लोन देने का आरोप लगाया. "उसने छोटे कर्ज़ों पर भारी ब्याज लिया और विदेशों में ऐश करता रहा. हमने तब उसकी चालें नहीं समझीं और मदद की, लेकिन लोगों को फायदा नहीं मिला, उसे मिला. शेख हसीना ने आगे कहा कि अब वो सत्ता का भूखा हो गया है जो आज बांग्लादेश को जला रहा है
आतंक का केंद्र बनता जा रहा बांग्लादेश
पूर्व प्रधानमंत्री ने अफसोस जताया कि जो देश कभी विकास का मॉडल था, आज दुनिया की नजर में एक आतंकी देश बन गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रेप, हत्या और डकैती की रिपोर्टिंग तक पर रोक है. जो चैनल या अखबार दिखाएगा, उसे ही निशाना बना दिया जाएगा.
अपने परिवार की हत्या को किया याद
शेख हसीना ने अपने दर्द को साझा करते हुए कहा कि मैंने एक ही दिन में अपने पिता, मां, भाई सबको खो दिया. फिर हमें देश लौटने तक नहीं दिया गया. मैं जानती हूं अपनों को खोने का दर्द. उन्होंने आगे कहा, "अल्लाह मुझे बचाता रहा है, शायद कोई भलाई कराना चाहता है. जिन्होंने ये जुल्म किए हैं, उन्हें सजा दिलाना ही मेरा वादा है."
भावुक हो उठीं शेख हसीना
एक समर्थक ने शेख हसीना से सवाल किया कि आप कैसी हैं? इस पर वो भावूक हो गई और जवाब में कहा कि मैं ज़िंदा हूं, बेटा. एक और समर्थक ने कहा, "अल्लाह आपको फिर मौका दे," तो हसीना ने उत्तर दिया, देगा. तभी तो जिंदा रखा है. मैं आ रही हूं."
भारत में भी गूंजा मामला
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने BIMSTEC सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हसीना की "उकसाने वाली बयानबाज़ी" की शिकायत की और उन्हें भारत से संयमित करने की मांग की. उन्होंने कहा, "हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह शेख हसीना को इन भड़काऊ बयानों से रोके, जब तक वह आपके देश में हैं."
अल्पसंख्यकों पर हमला
भारत सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों पर चिंता जताई थी, जिस पर यूनुस ने कहा कि यह सब "झूठी खबरें" हैं और "अत्याचार की ज्यादातर रिपोर्ट्स फर्जी हैं."


