युद्ध विराम की बातचीत के लिए रूस रवाना हुए अमेरिकी वार्ताकार, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने यहा कि यूक्रेन के साथ संभावित युद्ध विराम पर बातचीत करने के लिए वार्ताकार रूस रवाना हो गए हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह रूस से युद्ध विराम समझौता कर सकेंगे. बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में हुई बैठक में 30 दिन के सीजफायर पर समहति बनाने का संकेत दिया गया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के साथ संभावित युद्ध विराम पर बातचीत के लिए वार्ताकार रूस के लिए रवाना हो गए हैं, कुछ दिनों पहले ज़ेलेंस्की ने 30 दिन के युद्ध विराम पर सहमति जताई थी. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने वार्ता दल के बारे में और जानकारी नहीं दी.
ट्रंप ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह रूस से युद्ध विराम समझौता कर सकेंगे. बैठक में उपस्थित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हमारे कुछ प्रतिनिधियों के साथ फोन पर और व्यक्तिगत रूप से बातचीत होगी.
रूस को राजी करना अमेरिका पर निर्भर
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस यूक्रेन के साथ 30 दिन के युद्ध विराम पर सहमत हो जाएगा, जबकि राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने बुधवार को इसे एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि रूस को इसे स्वीकार करने के लिए राजी करना अमेरिका पर निर्भर है.
उम्मीद है कि राष्ट्रपति पुतिन भी मानेंगे
अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों ने मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा में वार्ता की, जिसमें मास्को और कीव के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा हुई, बैठक में 30 दिन के युद्ध विराम को स्वीकार करने का संकेत दिया गया. जेद्दा में घोषणा के तुरंत बाद ट्रंप ने कहा कि कुछ समय पहले यूक्रेन ने युद्ध विराम पर सहमति जताई थी. अब हम रूस जा रहे हैं और उम्मीद है कि राष्ट्रपति पुतिन भी इस पर सहमत होंगे.
...और लोग मारे जाएंगे
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में कहा कि अगर हम रूस को ऐसा करने के लिए राजी कर लेते हैं, तो यह बहुत बढ़िया होगा. अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो हम ऐसा करते रहेंगे और लोग मारे जाएंगे. उन्होंने रूस के साथ शीघ्र ही होने वाली बैठकों के बारे में भी बात की, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मास्को जा सकते हैं.
पुतिन माने तो तुरंत लागू होगा सीजफायर
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी पक्ष उनके देश के तर्कों को समझता है और उनके प्रस्तावों पर विचार करता है और उन्होंने कहा कि वह हमारी टीमों के बीच रचनात्मक बातचीत के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के आभारी हैं. जेद्दा से घोषणा के कुछ घंटों बाद जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है. अब, रूस को भी ऐसा करने के लिए राजी करना अमेरिका पर निर्भर है. अगर रूस सहमत होता है, तो युद्धविराम तुरंत प्रभावी हो जाएगा.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि आज की वार्ता के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने एक और भी बड़ा पहला कदम उठाने का प्रस्ताव रखा. 30 दिन का पूर्ण अंतरिम युद्धविराम, जिससे न केवल काला सागर में, बल्कि पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में मिसाइल, ड्रोन और बम हमलों को रोका जाएगा.