Australia: प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पीएम मोदी और अल्बनीज ने की द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज आज सिडनी के एडमिरल्टी हाउस में द्विपक्षीय बैठक की है। इस दौरान पीएम मोदी को सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बुधवार को सिडनी के एडमिरल्टी हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। बैठक शुरू होने से पहले एडमिरल्टी हाउस में पीएम मोदी के सम्मान में उन्हें सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने एडमिरल्टी हाउस में विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर भी किए है।

इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बॉस बताया। अल्बानीस ने कहा कि "आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था मगर उन्हें ऐसा स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।"

पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है। पीएम मोदी ने कहा कि "मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।"

पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है। पीएम मोदी ने कहा कि "मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।"
 
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात 

मंगलवार को पीएम मोदी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि पीएम मोदी अपनी छह दिवसीय विदेश यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के तहत सिडनी का दौरा कर रहे है। वहीं बुधवार को पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। 

calender
24 May 2023, 10:12 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो