62 साल की उम्र में एंथनी अल्बनीज ने की शादी, बने ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने....
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज आज अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली है. इस शादी के साथ ही उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज आज शनिवार (29 नवंबर) को शादी के बंधन में बंध गए हैं. लंबे समय से डेट कर रहे जोडी हेडन के साथ उन्होंने आज शादी की. इस शादी से उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया है. दरअसल, वे ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शादी की है.
62 वर्षीय अल्बनीज ने 46 वर्षीय हेडन से की शादी
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की उम्र 62 साल है, वहीं उनकी नई दुल्हन जोडी हेडन की उम्र 46 साल है. दोनों लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल वैलेंटाइन डे पर दोनों ने सगाई की थी. आज 29 नवंबर को दोनों ने शादी कर ली. इस बात की जानकारी खुद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दी है.
सोशल मीडिया के जरिए दी खास जानकारी
एंथनी अल्बनीज ने शादी के तुरंत बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा, “Married”. इस वीडियो में पीएम काले सूट और बो-टाई में दिखें. जबकि उनकी दुल्हनिया हेडन खूबसूरत लंबे सफेद गाउन में नजर आई.
Married💍❤️💍 pic.twitter.com/mSzojtBF2I
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 29, 2025
दोनों ने राजधानी कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘द लॉज’ के खूबसूरत बगीचे में शादी की. इस शादी समारोह में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी शामिल हुए.
पहली पत्नी से हुआ तलाक
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपनी पहली पत्नी से साल 2019 में तलाक ले लिया था. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम है नाथन. वहीं जोडी हेडन से उनकी मुलाकात पांच साल पहले मेलबर्न में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी. उसके बाद वह साल 2022 के चुनाव अभियान के दौरान एंथनी अल्बनीज के साथ दिखीं.
अल्बनीज के कार्यालय ने बताया कि यह शादी शुदा जोड़ा अगले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक ऑस्ट्रेलिया में अपना हनीमून मनाएगा, जिसका सारा खर्च वह खुद निजी तौर पर वहन करेंगे. फिलहाल देश-विदेश से उन्हें बधाइयां मिल रही है.


