लॉस एंजिल्स में विरोध प्रदर्शन को कवर करते समय ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी रबर की गोली, कैमरे में कैद हुई घटना

लॉस एंजिल्स में प्रदर्शन की रिपोर्टिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार लॉरेन टोमासी को पुलिस की रबर बुलेट लगी. घटना कैमरे में कैद हुई. विरोध ट्रंप के नेशनल गार्ड नियंत्रण के खिलाफ था. LAPD ने प्रदर्शन को गैरकानूनी घोषित किया. अप्रवासी गिरफ्तारियों से गुस्सा भड़का, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई चैनल की रिपोर्टर लॉरेन टोमासी को एक रबर बुलेट लगी. रविवार को हुए इस तनावपूर्ण प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करते समय पुलिस द्वारा चलाई गई रबर की गोली उनके पैर में लगी. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है.

कैमरे में कैद हुई घटना

घटना की वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी ने सीधे लॉरेन टोमासी और उनके कैमरा ऑपरेटर पर निशाना साधा और फायर किया. गोली लगते ही टोमासी दर्द से चिल्लाती हैं और अपने पैर को पकड़ती हैं. वहीं, पास खड़ा एक राहगीर आक्रोशित होकर चिल्लाता है, “तुमने रिपोर्टर को गोली मार दी!” इसके बावजूद, टोमासी ने खुद को संभालते हुए राहगीरों को आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं. उन्होंने अपने कैमरामैन के साथ तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर रुख किया.

लॉरेन टोमासी की प्रतिक्रिया

लॉरेन टोमासी ने घटना के तुरंत बाद कोई विस्तृत बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर प्रदर्शन की स्थिति पर एक अपडेट साझा किया. उन्होंने लिखा, "रात 8 बजे. पुलिस ने फिर से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की. फ्लैश बैंग ग्रेनेड और आतिशबाज़ी लगातार चल रही है.”

प्रदर्शन के पीछे की वजह

रविवार को लॉस एंजिल्स में हजारों लोगों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक विवादास्पद फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया. ट्रंप ने कैलिफ़ोर्निया में नेशनल गार्ड को संघीय नियंत्रण में लेने का आदेश दिया था, जिससे शहर में सैनिकों की तैनाती हुई. इस कदम को राज्य के गवर्नर गेविन न्यूज़ॉम ने “जानबूझकर भड़काऊ” बताया.

LAPD ने किया सख्त ऐलान

एलएपीडी ने पूरे डाउनटाउन क्षेत्र को "गैरकानूनी सभा" घोषित कर दिया और प्रदर्शनकारियों को तुरंत क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया. पुलिस और संघीय बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और फ्लैश-बैंग ग्रेनेड का प्रयोग किया. ट्रम्प ने मास्क पहनने वाले प्रदर्शनकारियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश भी दिए.

अप्रवासी समुदाय पर असर

यह प्रदर्शन उस समय भड़का जब दो दिन पहले, संघीय एजेंटों ने लॉस एंजिल्स के लैटिनो बहुल इलाकों में अप्रवासियों की गिरफ्तारियां शुरू की थीं. इसके खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया.

calender
09 June 2025, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag