score Card

गजवा-ए-हिंद के लिए 50 लाख लड़ाके तैयार... बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी नेता की भारत के खिलाफ जहरीली साजिश

Ghazwa-e-Hind: बांग्लादेश की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए गजवा-ए-हिंद की धमकी दी है. पार्टी के डिप्टी अमीर सैयद अब्दुल्ला मोहम्मद ताहिर ने दावा किया कि इस जंग में 50 लाख युवा शामिल होंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ghazwa-e-Hind: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बाद कट्टरपंथी संगठनों का भारत विरोधी एजेंडा तेज होता दिख रहा है. बांग्लादेश की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी का चरमपंथी धड़ा अब खुले मंच से गजवा-ए-हिंद की बात करने लगा है. इस्लामिक कट्टरपंथियों के इस भड़काऊ एजेंडे ने न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

न्यूयॉर्क में हुए एक कार्यक्रम के दौरान जमात-ए-इस्लामी के डिप्टी अमीर सैयद अब्दुल्ला मोहम्मद ताहिर ने भारत के खिलाफ 50 लाख लड़ाकों को युद्ध में झोंकने की योजना का ऐलान किया. उन्होंने दावा किया कि यह जंग गुरिल्ला युद्ध के जरिए लड़ी जाएगी और इसे इस्लामी हदीस के गजवा-ए-हिंद के संदर्भ में बताया.

गजवा-ए-हिंद के नाम पर भड़काऊ बयान

जमात नेता ताहिर ने कहा कि "हमारे 50 लाख युवा दो समूहों में बंट जाएंगे. एक समूह गुरिल्ला युद्ध में भाग लेगा, जबकि बाकी एक बड़े क्षेत्र में फैलकर प्रतिरोध करेंगे." उन्होंने इसे पैगंबर की कथित योजना का हिस्सा करार देते हुए कहा कि यह जंग उनके लिए ऐतिहासिक मायने रखेगी.

1971 के कलंक को मिटाने की कोशिश

ताहिर ने 1971 के बांग्लादेश युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पर पाकिस्तान का साथ देने का कलंक है, लेकिन भारत के खिलाफ युद्ध लड़कर इसे मिटाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "कई लोग कहते हैं कि अगर जमात सत्ता में आई तो भारत हमला कर सकता है. मैं दुआ करता हूं कि वे अंदर घुसें. इससे 1971 में हम पर लगा कलंक मिट जाएगा. तब हमें खुद को सच्चे स्वतंत्रता सेनानी साबित करने का मौका मिलेगा."

अवामी लीग को लेकर दावा

जमात नेता ने अवामी लीग की भूमिका पर भी विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमला करता है तो अवामी लीग उनके खिलाफ नहीं लड़ेगी बल्कि उनका साथ देगी. यह बयान बांग्लादेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर सकता है.

न्यूयॉर्क में दिया जहरीला भाषण

ताहिर ने यह बयान शनिवार, 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश अमेरिकन एसोसिएशन द्वारा आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया. उन्होंने मंच से खुलेआम भारत के खिलाफ नफरत उगली और गजवा-ए-हिंद के नाम पर लाखों युवाओं को भड़काने की कोशिश की.

calender
28 September 2025, 03:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag