score Card

लॉस एंजिल्स के ईस्ट हॉलीवुड में भीड़ में घुसी कार, 20 से अधिक लोग घायल

अमेरिका के ईस्ट लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार वाहन भीड़ में घुस गया, जिससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए. 5 की हालत गंभीर है जबकि अन्य को हल्की चोटें आईं. पुलिस घटना की जांच कर रही है और प्रशासन ने लोगों से शांत रहने की अपील की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के ईस्ट लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड इलाके में शनिवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार वाहन भीड़ में घुस गया. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब लोग सड़क किनारे इंजॉय कर रहे थे.

5 की हालत बेहद गंभीर

लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट (LAFD) के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर करने की कोशिश की जा रही है. एलएएफडी ने बताया कि करीब 8 से 10 घायलों की स्थिति चिंताजनक है और उन्हें भी निगरानी में रखा गया है.

10-15 घायलों को हल्की चोटें

घटनास्थल पर मौजूद राहत कर्मियों ने बताया कि लगभग 10 से 15 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इन घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद कई को छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ का अस्पताल में इलाज जारी है.

आपात सेवाओं ने संभाली स्थिति

हादसे के बाद मौके पर तुरंत एलएएफडी की टीमें पहुंचीं और घायलों को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया. विभाग ने बयान में कहा कि वह रोगियों की गंभीरता के आधार पर प्राथमिकता तय कर उन्हें अस्पतालों तक पहुँचाने में जुटा है. घटनास्थल पर एम्बुलेंस, फायर ट्रक और पुलिस की गाड़ियों की लाइन लग गई थी.

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा दुर्घटनावश हुआ या जानबूझकर किसी ने वाहन भीड़ में घुसाया. अधिकारियों का कहना है कि वह सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं और संदिग्ध ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

लोगों में दहशत का माहौल

इस दुर्घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. चश्मदीदों ने बताया कि लोग अचानक चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “यह बहुत भयानक था, मैंने ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा.”

प्रशासन ने की जनता से अपील

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा गया है कि घायलों की हर संभव मदद की जा रही है और अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

calender
19 July 2025, 04:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag