चीन में छाईं ट्रंप की ये सेक्रेटरी... खूबसूरती और आत्मविश्वास से सबको किया दीवाना! आखिर चीनियों की चहेती क्यों बनीं?

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच, ट्रंप की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट चीन में अचानक स्टार बन गई हैं. 27 साल की कैरोलिन अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और कामकाजी अंदाज के लिए चीनी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनका वाइट हाउस में पत्रकारों के साथ की गई बहसों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कैरोलिन को चीन में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है. उनके बारे में चीन में लोगों का कहना है कि वह आत्मविश्वास से भरी, स्मार्ट और प्रभावशाली हैं. जानिए कैरोलिन की लोकप्रियता के पीछे क्या कारण हैं!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Caroline Levitt: आजकल चीन में एक नाम सुर्खियों में है – कैरोलिन लेविट. यह वही कैरोलिन हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सचिव हैं. चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के बीच जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है, तभी ट्रंप की ये युवा सेक्रेटरी अचानक चीन में एक स्टार बन गई हैं. क्यों? आइए जानें!

कैरोलिन की खूबसूरती और आत्मविश्वास ने दिलाया चीन में स्टारडम

वाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव होने के नाते, कैरोलिन ने पत्रकारों के साथ कई बार खुलकर बहस की है. उनका आत्मविश्वास और बेबाक अंदाज उनके फॉलोवर्स के बीच एक चर्चा का विषय बन गया. उनके वाइट हाउस में पत्रकारों के साथ बहस करने वाले वायरल वीडियो चीन में छा गए हैं. चीनियों को उनकी खूबसूरती, सुनहरे बाल और आत्मविश्वास बहुत पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो तेजी से फैल रहे हैं, और लोग उन्हें एक प्रेरणा मान रहे हैं.

चीन में क्यों हो रही है चर्चा?

चीनी सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि कैरोलिन की खूबसूरती और उनके कार्यस्थल पर अपनी बात मजबूती से रखने का तरीका उन्हें प्रेरित करता है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "वह सुंदर, सुनहरे बालों वाली और एक बेहतरीन वक्ता हैं." वहीं, एक और यूजर ने कहा, "वह स्मार्ट, मजबूत और ताज़गी भरी हैं. हमें उनसे आत्मविश्वास से अपनी बात रखने की कला सीखनी चाहिए."

महिलाओं के लिए प्रेरणा

कैरोलिन की सफलता सिर्फ उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास की वजह से नहीं, बल्कि वे एक नई और आधुनिक महिला छवि का प्रतीक भी बन गई हैं. चीन में परंपरागत रूप से महिलाएं घर और परिवार की देखभाल करती हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे महिलाएं अपने करियर पर भी ध्यान देने लगी हैं. कैरोलिन ऐसी ही महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं. उनका आत्मविश्वास और कार्यस्थल पर अपनी बात रखने का तरीका महिलाओं को स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करता है.

कैरोलिन का राजनीतिक सफर

कैरोलिन लेविट न्यू हैम्पशायर के एक छोटे से शहर से आती हैं और वे अपने परिवार में पहली सदस्य हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन किया. 2020 में ट्रंप प्रशासन में वे सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम करने लगीं और फिर 2021 में अमेरिकी सांसद एलीस स्टेफानिक के कार्यालय में भी काम किया. 2022 में उन्होंने कांग्रेस चुनाव में भाग लिया, लेकिन हार का सामना किया. फिर 2024 में वह एक बार फिर ट्रंप प्रशासन की प्रेस सचिव बनीं.

निजी जीवन की झलक

कैरोलिन की निजी जिंदगी भी दिलचस्प है. 32 साल बड़े रियल एस्टेट डेवलपर निकोलस रिकियो से उनकी शादी हुई है और हाल ही में वे मां भी बनी हैं. उनके जीवन में यह सब कुछ एक बेहतरीन सफलता की कहानी बनकर सामने आया है. कैरोलिन का ट्रंप प्रशासन में काम और उनका आत्मविश्वास सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि चीन में भी सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है. वे न सिर्फ अपने देश, बल्कि दुनिया भर में महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं. कैरोलिन लेविट ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, आत्मविश्वास और अपने अधिकारों को पहचानने से कोई भी महिला किसी भी स्तर पर सफलता हासिल कर सकती है.

calender
13 March 2025, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो