score Card

चार्ली किर्क को अमेरिका के सर्वोच्च सम्मान 'मेडल ऑफ फ्रीडम' से सम्मानित किया जाएगा, राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूटा में कार्यक्रम के दौरान मारे गए दक्षिणपंथी कार्यकर्ता व पॉडकास्टर चार्ली किर्क को मरणोपरांत प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम देने की घोषणा की. एफबीआई संदिग्ध की तलाश कर रही है. ट्रंप ने उन्हें युवाओं के प्रेरणास्रोत बताया और राजनीतिक जगत ने इस हत्या की कड़ी निंदा की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

US news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवंगत दक्षिणपंथी कार्यकर्ता पॉडकास्टर और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तित्व चार्ली किर्क को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से मरणोपरांत सम्मानित करने की घोषणा की है. 31 वर्षीय किर्क की हाल ही में यूटा राज्य में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पेंटागन में की घोषणा

ट्रंप ने गुरुवार को पेंटागन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि चार्ली अपनी पीढ़ी के एक दिग्गज थे, स्वतंत्रता के चैंपियन और लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उन्होंने आगे कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि चार्ली की आवाज और साहस हमेशा जिंदा रहेगा. ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि किर्क का योगदान अमेरिकी लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रता की रक्षा में अहम रहा है. उन्होंने किर्क को ऐसा व्यक्तित्व बताया जो युवाओं के बीच रूढ़िवादी विचारधारा को लोकप्रिय बनाने में केंद्रीय भूमिका निभा रहे थे.

संदिग्ध की तलाश जारी

इस घोषणा से ठीक पहले एफबीआई ने मीडिया को बताया कि किर्क की हत्या में इस्तेमाल की गई हाई पावरवाली बोल्ट-एक्शन राइफल बरामद कर ली गई है. एजेंसी ने कहा कि संदिग्ध हमलावर की पहचान के लिए उसके स्पष्ट फोटो और वीडियो फुटेज जुटाए गए हैं. उसकी तलाश तेज कर दी गई है. यूटा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग और एफबीआई की संयुक्त टीम घटना की जांच कर रही है. अधिकारी इस हत्या को ‘पूर्व नियोजित राजनीतिक हमला’ मान रहे हैं.

मंच पर भाषण के दौरान हुई हत्या

चार्ली किर्क को यूटा वैली विश्वविद्यालय में उनके संगठन टर्निंग पॉइंट यूएसए द्वारा आयोजित एक छात्र-प्रायोजित आउटडोर कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई थी. कार्यक्रम में लगभग 3,000 लोग मौजूद थे. हमलावर ने एक छत से फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गया. किर्क को गंभीर हालत में तुरंत टिम्पानोगोस क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कुछ घंटों बाद मृत घोषित कर दिया. उनकी गर्दन में गोली लगी थी.

ट्रंप और राजनीतिक जगत ने जताया शोक

किर्क की हत्या के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, “महान चार्ली किर्क अब हमारे बीच नहीं हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में युवाओं के दिल को चार्ली से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था. मैं और पूरी अमेरिका की जनता उन्हें प्यार और सम्मान देती थी. अब, वह हमारे बीच नहीं हैं. मेलानिया और मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी एरिका और परिवार के साथ हैं. चार्ली, हम तुमसे प्यार करते हैं. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों दलों के नेताओं ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है और इसे अमेरिका में राजनीतिक संवाद पर हमला बताया है.

राजनीति में सक्रिय थे किर्क

चार्ली किर्क ने किशोरावस्था से ही अमेरिकी रूढ़िवादी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी थी. उन्होंने युवाओं में रूढ़िवादी विचारधारा फैलाने के उद्देश्य से टर्निंग पॉइंट यूएसए नामक संगठन की सह-स्थापना की थी. वे एक लोकप्रिय पॉडकास्टर और खुद को “संस्कृति योद्धा” कहने वाले कार्यकर्ता थे. 2024 के चुनाव में उन्होंने रिपब्लिकन समर्थकों को संगठित करने और भारी मतदान सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें ट्रंप की जीत हुई थी. ट्रंप ने कहा कि किर्क की विरासत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.

calender
11 September 2025, 08:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag