score Card

चीन और पाकिस्तान के अरमानों पर फिरा पानी, BLA को आतंकवादी संगठन घोषित करने के प्रस्ताव पर अमेरिका ने लगाया 'वीटो'

USA, UK और France ने Pakistan और China के संयुक्त प्रयास को रोकते हुए BLA और Majid Brigade पर UN प्रतिबंध अस्वीकृत किया; अमेरिका ने इन्हें पहले ही विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था. 1267 व्यवस्था अल-कायदा, तालिबान और ISIL से जुड़े व्यक्तियों/संस्थाओं पर यात्रा, संपत्ति और हथियार प्रतिबंध लागू करती है. BLA और Majid Brigade बलूचिस्तान में सक्रिय हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

USA, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस ने पाकिस्तान और चीन के संयुक्त प्रयास को असफल कर दिया, जिसमें बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और उसकी मजीद ब्रिगेड पर संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव था. वाशिंगटन ने इन समूहों को पहले ही विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र 1267 प्रतिबंध समिति में इन पर प्रतिबंध लगाने के लिए पर्याप्त सबूत न होने का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को अवरुद्ध किया.

क्या है 1267 व्यवस्था? 

संयुक्त राष्ट्र 1267 व्यवस्था 1999 में सुरक्षा परिषद संकल्प 1267 के तहत बनाई गई थी. यह अल-कायदा, तालिबान और आईएसआईएल से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया को परिभाषित करती है. इसमें यात्रा प्रतिबंध, संपत्ति जब्ती और हथियार प्रतिबंध शामिल हैं. पाकिस्तान और चीन ने बीएलए और मजीद ब्रिगेड को इस सूची में जोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगियों ने कहा कि इन समूहों को अल-कायदा या आईएसआईएल से जोड़ने के पर्याप्त प्रमाण नहीं हैं.

पाकिस्तान और चीन की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि अफगानिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आईएसआईएल-के, अल-कायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, बीएलए और मजीद ब्रिगेड अफगानिस्तान से सीमा पार हमले कर रहे हैं. उन्होंने तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार से अपनी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आग्रह किया.

अहमद ने कहा कि पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त रूप से 1267 प्रतिबंध समिति के समक्ष बीएलए और मजीद ब्रिगेड को प्रतिबंधित करने का अनुरोध प्रस्तुत किया है. हमें उम्मीद है कि परिषद उनकी आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रतिबंध पर शीघ्र कार्रवाई करेगी.

अमेरिका ने पहले ही घोषित किया था विदेशी आतंकवादी संगठन

बीएलए और उसकी मजीद ब्रिगेड को अमेरिका ने पिछले महीने विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था. यह समूह कई वर्षों से अमेरिकी निगरानी में है और इसे पहली बार 2019 में विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया गया था. बीएलए और मजीद ब्रिगेड ने कई आत्मघाती हमलों और हाई-प्रोफाइल आतंकवादी घटनाओं की जिम्मेदारी ली है.

बीएलए की गतिविधियां

बीएलए लंबे समय से बलूचिस्तान में और पाकिस्तान की सीमा क्षेत्रों में सक्रिय है. इस समूह ने राज्य और नागरिक लक्ष्यों पर कई हिंसक हमले किए हैं. मजीद ब्रिगेड, जो बीएलए की आत्मघाती शाखा है, ने आतंकवादी हमलों में विशेष रूप से आत्मघाती बम विस्फोट का सहारा लिया है. इसके कारण अमेरिका ने इसे वैश्विक आतंकवादी समूह के रूप में पहचान दी.

Topics

calender
19 September 2025, 11:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag