जल्द सुलझेगा PAK और अफगानिस्तान का युद्ध...मेलेशिया में डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैंने आठ महीने में 8 युद्ध रुकवाए
Donald Trump Pakistan Afghanistan conflict : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर “बेहतरीन लोग” हैं और अमेरिका जल्द पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझा देगा. ट्रंप ने यह बयान कुआलालंपुर में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए शांति समझौते के दौरान दिया. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने आठ महीने में आठ युद्ध समाप्त किए और विश्व शांति के लिए प्रयास जारी हैं.

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक राजनीति में सक्रिय हस्तक्षेप का संकेत देते हुए कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष जल्द ही समाप्त हो जाएगा. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को “बेहतरीन लोग” बताते हुए कहा कि वॉशिंगटन इस संघर्ष को बहुत जल्द सुलझाने वाला है. ट्रंप यह बयान मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान दे रहे थे, जहाँ वे थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए शांति समझौते में बतौर अतिथि मौजूद थे.
थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते में ट्रंप की उपस्थिति
ट्रंप का दावा: “हमने आठ महीने में आठ युद्ध खत्म किए”
ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि उनकी सरकार ने केवल आठ महीनों में आठ अलग-अलग युद्धों को समाप्त किया. उन्होंने पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को हालिया बताया और कहा कि यह नया विवाद है, लेकिन वे इसे बहुत जल्दी सुलझा लेंगे. ट्रंप ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “मैं दोनों नेताओं को जानता हूँ, फील्ड मार्शल और प्रधानमंत्री दोनों शानदार व्यक्ति हैं, और मुझे यकीन है कि हम इस संघर्ष को बहुत जल्द खत्म कर देंगे.”
भारत-पाक संघर्ष पर पुराने दावे फिर दोहराए
डोनाल्ड ट्रंप अपने राजनीतिक करियर में कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने विभिन्न देशों के बीच युद्ध और टकरावों को रोका है. उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब तनाव बढ़ा था, तब उनके हस्तक्षेप के कारण बड़ा युद्ध टल गया. हालांकि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दावे को पहले ही संसद में खारिज किया था.
किसी ने हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा... PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि 9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन वे उस समय मीटिंग में थे. बाद में जब बातचीत हुई तो वेंस ने बताया कि पाकिस्तान किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. मोदी ने कहा कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया तो उसे “भारी कीमत चुकानी पड़ेगी”. मोदी ने यह भी जोड़ा कि किसी भी विदेशी नेता ने भारत से किसी ऑपरेशन को रोकने के लिए नहीं कहा था.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष की वर्तमान स्थिति
ट्रंप ने अपने बयान में जिस पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष का ज़िक्र किया, वह लगभग दो हफ्ते पहले शुरू हुआ बताया जा रहा है. इस झड़प में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और सीमावर्ती इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि ट्रंप ने इसे “हाल ही में शुरू” हुआ बताया, जिससे उनके बयानों और वास्तविक घटनाओं में कुछ समयांतर दिखाई देता है. इसके बावजूद उन्होंने आश्वस्त किया कि वॉशिंगटन इस पूरे मसले को जल्द शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में ले जाएगा.
ट्रंप की सक्रियता और वैश्विक शांति प्रयास
डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से स्वयं को वैश्विक मध्यस्थ के रूप में प्रस्तुत करते रहे हैं. चाहे कोरियाई प्रायद्वीप का तनाव रहा हो या मध्य-पूर्व के देशों के बीच समझौते, वे अक्सर दावा करते हैं कि उनके हस्तक्षेप से दुनिया में स्थिरता आई. अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को लेकर उनका यह बयान बताता है कि वे दोबारा अपनी अंतरराष्ट्रीय भूमिका को मजबूत करना चाहते हैं, खासकर ऐसे समय में जब वे अमेरिकी राजनीति में पुन: सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं.


