score Card

फर्जी एडमिशन के बाद सीमा पार, अमेरिका जाने के लिए कैसे हो रहा डंकी रूट का इस्तेमाल?

Donkey Route: अमेरिका ने 104 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर भारत वापस भेज दिया है, जो अवैध रूप से वहां पहुंचे थे. इन लोगों ने खुलासा किया कि वे कैसे खतरनाक और जोखिम भरे रास्तों से अमेरिका पहुंचे और इस दौरान उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अवैध रूप से किसी देश में प्रवेश करने के लिए डंकी रूट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें फर्जी दस्तावेज, मानव तस्करी और बड़े पैमाने पर आर्थिक लेन-देन शामिल होते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Donkey Route: अमेरिका ने अवैध रूप से वहां पहुंचे 104 भारतीय नागरिकों को वापस भारत भेज दिया है. ये सभी लोग उचित दस्तावेजों के बिना अमेरिका में रह रहे थे और अब अपने कठिन सफर की कहानी बयां कर रहे हैं. इन नागरिकों ने खुलासा किया कि वे किन खतरनाक रास्तों से गुजरकर अमेरिका पहुंचे और इस दौरान उन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

अवैध रूप से किसी देश में प्रवेश करने के लिए डंकी रूट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें दलालों और एजेंटों का एक संगठित नेटवर्क शामिल होता है. इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि आखिर डंकी रूट क्या है, इसका संचालन कैसे होता है, और यह तरीका इतना खतरनाक क्यों माना जाता है.

कनाडा-अमेरिका सीमा पर सक्रिय एजेंटों का बड़ा नेटवर्क

जांच एजेंसियों ने कनाडा, भारत और अमेरिका में फैले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो भारतीय नागरिकों को कनाडा के कॉलेजों में फर्जी दाखिले दिलाने और फिर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कराने का काम करता है. इस नेटवर्क में शामिल एक प्रमुख एजेंट फेनिल कांतिलाल पटेल हैं, जो कनाडा में रहते हैं.

कैसे होता है अवैध प्रवेश?

अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचने के लिए भारतीय नागरिक पहले कनाडा का स्टूडेंट वीजा प्राप्त करते हैं. वहां पहुंचने के बाद उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता, बल्कि उन्हें अमेरिका की सीमा पार करने के लिए मजबूर किया जाता है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क ने करीब 8,500 संदिग्ध लेनदेन किए हैं, जिनमें से 4,300 ट्रांजैक्शन डुप्लिकेट पाए गए.

गुजरात में दर्ज हुई थी पहली शिकायत

गुजरात के एक परिवार के चार सदस्यों की कनाडा-अमेरिका सीमा पार करते समय मौत हो जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया. इसके बाद 2023 में गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने प्राथमिकी दर्ज की थी. जांच आगे बढ़ने पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी में शामिल कई कनाडाई कॉलेजों और भारतीय एजेंटों की भूमिका की जांच शुरू की.

अवैध प्रवास के लिए लाखों रुपये की डील

इस रैकेट के तहत अमेरिका पहुंचाने के लिए प्रति व्यक्ति 55 से 60 लाख रुपये वसूले जाते हैं. पूरे सफर के दौरान एजेंट बार-बार रास्ता और तरीका बदलते रहते हैं. यात्रियों को पहले किसी अन्य देश (जैसे दुबई) भेजा जाता है, वहां से बस या नाव के जरिए दूसरी जगह पहुंचाया जाता है. कई बार सैकड़ों किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ता है.

यात्रा में जान का जोखिम

डंकी रूट बेहद जोखिम भरा होता है, जिसमें प्रवासियों को जंगल, समुद्र और रेगिस्तान पार करने पड़ते हैं. इस दौरान कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इसके अलावा, अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने वाले लोगों को जब वहां की सुरक्षा एजेंसियां पकड़ लेती हैं, तो उन्हें डिपोर्ट कर दिया जाता है.

अवैध प्रवास पर अमेरिका की सख्त नीति

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए थे. अब फिर से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है. भारतीय नागरिक भी बड़ी संख्या में मैक्सिको और कनाडा की सीमाओं से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, जिसके लिए वे मोटी रकम चुकाते हैं.

कैसे काम करता है डंकी रूट?

डंकी रूट का संचालन एजेंटों के नेटवर्क द्वारा किया जाता है. प्रत्येक एजेंट का एक निर्धारित क्षेत्र होता है, जहां वह काम करता है. भारत में मौजूद एजेंट व्यक्ति से पैसे लेने के बाद उसका वीजा, दस्तावेज और रूट की प्लानिंग करता है. इसके बाद उसे अलग-अलग देशों से होते हुए अमेरिका तक पहुंचाया जाता है. अवैध तरीके से यूरोप जाने के लिए भी इसी तरह का तरीका अपनाया जाता है, जिसमें शेंगेन वीजा का उपयोग कर 26 यूरोपीय देशों में बिना रोक-टोक यात्रा की जाती है. इसके बाद एजेंट इंग्लैंड या अन्य देशों में अवैध प्रवेश कराने में मदद करते हैं.

डंकी रूट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत

अवैध प्रवास रोकने के लिए विभिन्न देशों की सरकारों को मिलकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है. साथ ही, भारतीय युवाओं को जागरूक किया जाना चाहिए ताकि वे अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से विदेश जाने की कोशिश न करें.

calender
11 February 2025, 02:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag