श्रीलंका भागे पहलगाम हमले के दहशतगर्द? आतंकियों की तलाश में कोलंबो एयरपोर्ट पर चला सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और उसके पड़ोसी देशों में सुरक्षा सतर्कता चरम पर पहुंच गई है. इसी बीच चेन्नई से कोलंबो पहुंची एक उड़ान में संभावित आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते श्रीलंका के बंदारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. भारत द्वारा साझा की गई खुफिया सूचना पर की गई यह कार्रवाई, क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग की गंभीरता और तत्परता को दर्शाती है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और उसके पड़ोसी देशों में सिक्योरिटी अलर्ट बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में चेन्नई से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस की एक उड़ान (UL122) पर शनिवार दोपहर भारी सुरक्षा जांच की गई. यह जांच उस समय शुरू हुई जब भारतीय एजेंसियों ने चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर के माध्यम से श्रीलंकाई अधिकारियों को जानकारी दी कि उड़ान में संभावित आतंकी शामिल हो सकते हैं.
कोलंबो एयरपोर्ट पर गहन तलाशी अभियान
यह फ्लाइट कोलंबो के बंदारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 11:59 बजे पहुंची थी. भारत की ओर से प्राप्त इनपुट के बाद श्रीलंका के सुरक्षा बल और एयरपोर्ट प्रशासन तुरंत हरकत में आए. हवाई अड्डे पर विमान उतरते ही यात्रियों की पहचान और सामान की गहन जांच की गई. श्रीलंकन एयरलाइंस के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सुरक्षा जांच स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में की गई और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही.
भारत की सूचना पर कार्रवाई
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से श्रीलंका को चेतावनी दी थी कि इस उड़ान में छह संदिग्ध लोग सवार हो सकते हैं, जिनका संबंध हालिया पहलगाम आतंकी हमले से हो सकता है. बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध भारत से श्रीलंका भागने की कोशिश कर रहे थे. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की इस सतर्कता ने एक संभावित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा संकट को टालने में अहम भूमिका निभाई है.
आतंकियों की तलाश में भारत और श्रीलंका का सहयोग
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उड़ान में कोई आतंकी पकड़ा गया या नहीं, लेकिन यह स्पष्ट है कि भारत और श्रीलंका की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं. सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि भारत द्वारा साझा की गई खुफिया सूचना से दोनों देशों के बीच बढ़ते सुरक्षा सहयोग का संकेत मिलता है.
पहलगाम हमले के बाद चौकसी बढ़ी
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए व्यापक कार्रवाई शुरू की है. इसमें न केवल पाकिस्तान के साथ व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों में कटौती शामिल है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को भी तेज किया गया है.
कोलंबो एयरपोर्ट पर हुई यह कार्रवाई बताती है कि अब आतंकी नेटवर्क पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा रही है. भारत द्वारा समय रहते साझा की गई जानकारी ने एक संभावित खतरे को रोकने में मदद की है, और इससे यह भी स्पष्ट होता है कि दक्षिण एशिया में आतंकी गतिविधियों को अब पहले से कहीं अधिक गंभीरता से लिया जा रहा है.


