फोर्ड फैक्ट्री दौरे में हंगामा, टिप्पणी सुनते ही ट्रंप की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया कैमरे में कैद

मिशिगन में फोर्ड फैक्ट्री के दौरे के दौरान एक कर्मचारी की टिप्पणी पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तीखी और कथित आपत्तिजनक प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. व्हाइट हाउस ने इसे उकसावे का नतीजा बताते हुए ट्रम्प के व्यवहार का बचाव किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और उद्योगों की स्थिति दिखाने के उद्देश्य से आयोजित एक फैक्ट्री विज़िट उस वक्त विवाद में बदल गई, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मिशिगन में फोर्ड मोटर कंपनी के कारखाने के दौरे के दौरान एक कर्मचारी की टिप्पणी पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया देते हुए देखा गया. ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

रिवर रूज कॉम्प्लेक्स क्यों गए ट्रंप?

मंगलवार को ट्रंप मिशिगन के डियरबॉर्न शहर में स्थित फोर्ड के ऐतिहासिक रिवर रूज कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे. यहां वे एफ-150 पिकअप ट्रक बनाने वाली फैक्ट्री का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान फैक्ट्री फ्लोर पर मौजूद एक कर्मचारी ने राष्ट्रपति के गुजरते समय जोर से चिल्लाकर उन्हें बाल यौन शोषण का रक्षक कहा. इस क्षण का वीडियो सबसे पहले टीएमजेड द्वारा साझा किया गया, जिसके बाद यह व्यापक चर्चा का विषय बन गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आवाज सुनते ही ट्रंप अचानक उस दिशा में मुड़ते हैं, जहां से टिप्पणी की गई थी. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर कुछ अपशब्द कहे और हाथ से एक इशारा किया. कई दर्शकों का मानना है कि यह इशारा मध्यमा उंगली दिखाने जैसा था, हालांकि वीडियो में यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. जिस व्यक्ति ने टिप्पणी की, वह वीडियो में नजर नहीं आता और ऑडियो का एक हिस्सा अस्पष्ट भी है, जिससे पूरे संवाद की पुष्टि करना मुश्किल हो जाता है.

इस टिप्पणी को ट्रम्प के दिवंगत कारोबारी जेफरी एपस्टीन के साथ उनके पुराने संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है. हाल के दिनों में एपस्टीन मामले से जुड़े संघीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने में हो रही देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में है. कुछ सांसदों और आलोचकों का आरोप है कि ट्रम्प इस विवाद से ध्यान हटाने के लिए विदेश नीति से जुड़े आक्रामक कदमों पर जोर दे रहे हैं, हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

व्हाइट हाउस ने किया ट्रंप का बचाव 

व्हाइट हाउस ने इस पूरे मामले पर राष्ट्रपति का बचाव किया है. व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेंग ने बयान जारी कर कहा कि यह प्रतिक्रिया उकसावे के कारण आई. उनके मुताबिक, एक व्यक्ति ने गुस्से में बेकाबू होकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके जवाब में राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया स्वाभाविक और उचित थी.

करीब 30 सेकंड के वीडियो में ट्रम्प को फैक्ट्री के भीतर चलते हुए बार-बार नीचे की ओर इशारा करते देखा जा सकता है, जिसके बाद वे आगे बढ़ जाते हैं. यह पहला मौका नहीं है जब ट्रम्प किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया देते नजर आए हों. इससे पहले भी कई मौकों पर वे कैमरे के सामने तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं.

पिछले साल जून में भी एक अंतरराष्ट्रीय संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प ने खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की थी. इन घटनाओं से साफ है कि ट्रम्प का सार्वजनिक व्यवहार अक्सर बहस और विवाद का कारण बनता रहा है और मिशिगन की यह फैक्ट्री विज़िट भी उसी कड़ी में एक और उदाहरण बन गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag