score Card

'समय बर्बाद नहीं करना चाहते...' पुतिन से मुलाकात पर बोले ट्रंप, यूक्रेन युद्ध को लेकर जताई नाराजगी देखें Video

Russia-Ukraine War: मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रस्तावित मीटिंग रद्द होने पर नाराजगी जताई. ट्रंप ने कहा कि मैं समय बर्बाद नहीं करना चाहता. यूक्रेन युद्ध पर बेनतीजा बातचीत से मैं निराश हूं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग को लेकर नाराजगी जताई. ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि वे 'समय की बर्बादी' वाली किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं होना चाहते. यूक्रेन युद्ध को लेकर अब तक की बेनतीजा कोशिशों से वे दुखी हैं.

हाल ही में बुडापेस्ट में पुतिन से प्रस्तावित मीटिंग रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कोई मीटिंग व्यर्थ जाए. मैं समय की बर्बादी नहीं चाहता, इसलिए देखते हैं क्या होता है. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने दो सप्ताह के भीतर पुतिन से मुलाकात की बात कही थी.

डोनबास पर यूक्रेन को दी ‘संधि’ की सलाह

ट्रंप ने पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार इस दौरान चर्चा काफी तनावपूर्ण रही. ट्रंप ने कथित तौर पर ज़ेलेंस्की पर पूर्वी डोनबास क्षेत्र रूस को सौंपने के लिए दबाव डाला, जो पुतिन की प्रमुख मांगों में से एक है.

मीटिंग में ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि युद्ध को वर्तमान मोर्चा रेखाओं पर समाप्त किया जाना चाहिए. हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों ने बातचीत को कठिन बताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया थकी देने वाली और चक्रवात जैसी प्रतीत होती है.

क्रेमलिन ने भी मीटिंग को लेकर दी सफाई

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने भी पुष्टि की है कि ट्रंप और पुतिन के बीच किसी नई मीटिंग की तारीख तय नहीं हुई है. अगस्त में अलास्का में हुई पिछली बातचीत भी किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी थी. हालांकि कुछ रिपोर्टों के अनुसार हाल ही में ट्रंप और पुतिन के बीच एक फोन कॉल हुआ था, लेकिन इसके बावजूद क्रेमलिन अपने सभी पुराने रुख पर अड़ा रहा, जिससे अमेरिका की ओर से यह ऐलान किया गया कि फिलहाल कोई मीटिंग नहीं है.

ट्रंप का बदला रुख?

ट्रंप का बयान इस ओर इशारा करता है कि रूस के प्रति उनका रवैया बदल रहा है. हालांकि वह पहले पुतिन के साथ अपनी व्यक्तिगत समीकरणों की चर्चा करते रहे हैं, लेकिन हाल की गतिविधियों से संकेत मिलता है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर उनका धैर्य जवाब दे रहा है.

विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप अब स्पष्ट रूप से चाहते हैं कि यदि रूस के साथ मीटिंग हो तो वह केवल ठोस और परिणामदायक हो-not just a 'wasted meeting.

calender
22 October 2025, 09:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag