score Card

डोनाल्ड ट्रंप को 2026 वर्ल्ड कप ड्रॉ में मिला फीफा पीस अवॉर्ड, राजनीतिक में छाया विवाद

फीफा विश्व कप 2026 ड्रॉ सेरेमनी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिला पहला ‘फीफा पीस प्राइज’. फीफा ने बताया कि यह सम्मान उन्हें विश्व शांति को बढ़ावा देने और देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है. एक शब्द में कहें तो फुटबॉल के मैदान पर शांति का ‘गोल’ मारने वाले ट्रंप को मिला खास तोहफा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  वाशिंगटन डीसी के केनेडी सेंटर में आयोजित 2026 FIFA World Cup ड्रॉ समारोह ने इस बार खेल से ज्यादा राजनीति और विवाद की दिशा ले ली. समारोह के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को फिफा द्वारा पहली बार दिया गया नया पुरस्कार फीफा शांति पुरस्कार जिसे 'शांति के प्रति असाधारण और विशिष्ट कार्यों' के लिए नव–स्थापित किया गया था और पुरस्कार मिलना कई राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया.

इस नवीन पुरस्कार वितरण समारोह को ग्लोबल ब्रॉडकास्ट में दिखाया गया, जिसमें एक पूर्व–रिकॉर्डेड वीडियो मोंटाज भी शामिल था. उसमें विभिन्न विश्व नेताओं जिनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी थे. 

ट्रंप का दावा

पुरस्कार स्वीकारते हुए ट्रंप ने कहा कि यह सचमुच मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है. पुरस्कारों से बढ़कर, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई. कांगो इसका एक उदाहरण है. एक करोड़ से ज्यादा लोग मारे गए थे, और यह संख्या बहुत तेजी से एक करोड़ और लोगों की ओर बढ़ रही थी. मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हम आगे आकर इसे रोकने में मदद कर पाए. उन्होंने भारत–पाकिस्तान सहित कई संघर्ष दौरों का जिक्र कर कहा कि कई जंगों को कुछ मामलों में शुरू भी होने से पहले रोका गया.

उन्होंने कहा कि देर हो रही थी, लेकिन हमने उन्हें पूरा कर लिया. और जियाननी (इन्फेंटिनो) के साथ होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं जियाननी को इतने लंबे समय से जानता हूं. उन्होंने अविश्वसनीय काम किया है, और मुझे कहना होगा कि आपने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. टिकटों की बिक्री, और अभी इस बारे में बात नहीं कर रहा, लेकिन यह आपके और फुटबॉल के खेल, या जैसा कि हम इसे कहते हैं, सॉकर, के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है. ये संख्याएं किसी के भी अनुमान से परे हैं, यहां तक कि जियाननी के विश्वास से भी परे हैं.

 ट्रॉफी और प्रतीक 

ट्रंप को एक गोल्ड ट्रॉफी प्रदान की गई, जिसमें हाथों द्वारा ग्लोब को उठाए हुए रूप दर्शाया गया था. इसके साथ ही एक मैडल भी दिया गया, जिसे उन्होंने अपने गले में पहना. इस प्रतीकात्मक सम्मान ने समारोह में एक मौलिक बदलाव का संकेत दिया. जहां खेल समारोह के साथ राजनीतिक संदेशों को जोड़ा गया.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल समारोह में राजनीति की मिली झलक

इन्फैनटिनों, जो ट्रॉफी के साथ खड़े थे ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें शांति और कूटनीति का प्रतीक बताया. हालांकि, इस पुरस्कार वितरण ने फुटबॉल और राजनीति के बीच की सीमाओं पर सवाल खड़े कर दिए. कई आलोचक इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं कि क्या एक खेल संगठन को राजनीतिक संदेश देने वाले समारोह आयोजित करना चाहिए.

फिफा की ओर से यह कहा गया है कि यह फैसला 5 विलियल से अधिक फुटबॉल प्रशंसकों की भावना को ध्यान में रखकर लिया गया था. लेकिन आलोचना करने वालों ने कहा कि इस तरह की पहल से अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में राजनीतिक हस्तक्षेप और विचारधारा की छाप साफ दिखती है.

calender
06 December 2025, 08:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag