score Card

शाम होते ही भूलकर भी न दें ये कुछ चीजें, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी और बढ़ सकती है आर्थिक तंगी

सूर्यास्त के बाद हल्दी, दही, दूध या कोई भी सफेद चीज किसी को देना अशुभ माना जाता है. ये हमारी दादी-नानी की सख्त हिदायत होती थी ना? दरअसल इसका कारण बहुत प्यारा है. मान्यता है कि शाम ढलते ही मां लक्ष्मी घर-घर भ्रमण करने निकलती हैं. हल्दी, दूध, दही जैसी चीजों में सात्विक और लक्ष्मी स्वरूप ऊर्जा होती है. अगर इन्हें सूर्यास्त के बाद घर से बाहर जाने दिया जाए, तो मां लक्ष्मी भी साथ-साथ चली जाएंगी... और घर में धन-वैभव, सुख-शांति की कमी हो जाएगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में दैनिक जीवन को संतुलित और सुखद बनाने के लिए कई विशेष नियम निर्धारित किए गए हैं. ये नियम न सिर्फ घर की वस्तुओं और पेड़–पौधों की दिशा पर जोर देते हैं, बल्कि सुबह और शाम के समय किए जाने वाले कार्यों को भी महत्वपूर्ण मानते हैं. मान्यताओं के अनुसार, कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें सूर्यास्त के बाद करना अशुभ माना जाता है, क्योंकि इससे देवी लक्ष्मी के नाराज होने का भय बताया गया है.

वास्तु और परंपरागत मान्यताओं के मुताबिक, ऊर्जा का प्रवाह दिन और रात के बीच बदलता है. इसी कारण सूर्यास्त के समय कुछ विशेष गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है, ताकि घर में सकारात्मकता, समृद्धि और सौभाग्य बना रहे. आइए जानते हैं सूर्यास्त के बाद किन कार्यों को करने से बचना चाहिए है.

सूर्यास्त के बाद हल्दी न दें

हल्दी को शुभता, मंगल और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. परंपरा के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को हल्दी देने से घर की शुभ ऊर्जा कम होती है और देवी लक्ष्मी के अप्रसन्न होने की आशंका रहती है. इसी मान्यता के कारण शाम के बाद हल्दी या उससे जुड़ी वस्तुएं देने की मनाही मानी गई है.

झाड़ू लगाने से बचें

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. माना जाता है कि शाम के समय झाड़ू लगाने से धन की हानि होती है और सकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है. इसी कारण सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने या सफाई करने की सलाह नहीं दी जाती.

सफेद वस्तुओं का आदान–प्रदान न करें

दूध, दही, चावल और चीनी जैसी सफेद वस्तुएं शांति और चंद्र ऊर्जा से जुड़ी होती हैं. विश्वास किया जाता है कि सूर्यास्त के बाद इनका आदान–प्रदान करने से भाग्य प्रभावित होता है और आर्थिक दिक्कतें बढ़ सकती हैं. इसलिए रात के समय सफेद वस्तुएं देने से बचना शुभ माना गया है.

कपड़े धोना या सुखाना अशुभ माना जाता है

वास्तु के मुताबिक सूर्यास्त के बाद कपड़े धोना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और सौभाग्य में कमी लाता है. साथ ही रात में कपड़े बाहर सुखाने से नकारात्मक ऊर्जा और कीट–पतंग आकर्षित होने की आशंका रहती है, जिसके कारण इसे अशुभ माना गया है.

शाम के समय दही का सेवन न करें

दही को चंद्रमा और शुक्र ग्रह से संबंधित माना गया है. मान्यता के अनुसार, सूर्य और शुक्र के बीच अनुकूलता न होने के कारण सूर्यास्त के बाद दही खाना शुभ नहीं माना जाता. इसी कारण शाम के समय दही के सेवन से परहेज करने की सलाह दी जाती है.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
06 December 2025, 07:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag