ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की टैरिफ रणनीति पर EU की सख्त चेतावनी, ट्रांस-अटलांटिक रिश्तों पर मंडराया संकट

ट्रंप ने ग्रीनलैंड खरीदने के लिए दबाव बनाने हेतु डेनमार्क समेत कई यूरोपीय देशों पर 10 से 25% तक भारी टैरिफ थोपने की धमकी दी. जिसके बाद EU ने सख्त चेतावनी दी ऐसा कदम ट्रांसअटलांटिक दोस्ती को गहरी चोट पहुंचा सकता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ग्रीनलैंड के अधिग्रहण के प्रयासों में टैरिफ को दबाव के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने से चेताया है. EU नेताओं ने कहा कि इस तरह के कदम न केवल यूरोप-अमेरिका संबंधों को कमजोर करेंगे, बल्कि दोनों पक्षों के बीच खतरनाक टकराव की स्थिति भी पैदा कर सकते हैं.

यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब ट्रंप ने घोषणा की कि 1 फरवरी से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स और फिनलैंड से अमेरिका को निर्यात होने वाले सभी उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.

डेनमार्क ने क्यों जताई नाराजगी

डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोक्के रासमुसेन ने ट्रंप के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा कि ग्रीनलैंड की सुरक्षा नीति पहले से ही व्यापक आर्कटिक स्थिरता के अनुरूप है. 

ब्रसेल्स के साथ समन्वय में कोपेनहेगन

रासमुसेन ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर डेनमार्क, यूरोपीय आयोग और अन्य साझेदार देशों के साथ लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले पर यूरोपीय आयोग और अपने अन्य साझेदारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. यह बयान उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिका और ग्रीनलैंड के अधिकारियों के साथ हुई हालिया बातचीत के कुछ ही दिनों बाद दिया.

EU नेतृत्व का संयुक्त बयान

यूरोपीय स्तर पर, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने संयुक्त बयान जारी किया. यह बयान ट्रंप द्वारा कई यूरोपीय देशों पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी के कुछ घंटों बाद सामने आया.

संयुक्त बयान में कहा गया कि टैरिफ से अंतर-अटलांटिक संबंध कमजोर होंगे और एक खतरनाक गिरावट का खतरा पैदा होगा.
इसके साथ ही यह भी कहा गया कि यूरोप एकजुट, समन्वित और अपनी संप्रभुता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
EU नेताओं ने डेनमार्क और ग्रीनलैंड के प्रति एकजुटता जताते हुए कहा कि यूरोपीय संघ डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है और यह भी स्पष्ट किया कि संवाद अभी भी आवश्यक है, और हम डेनमार्क साम्राज्य और अमेरिका के बीच पिछले सप्ताह शुरू हुई प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

जर्मनी से EU-US व्यापार समझौते पर चेतावनी

जर्मनी में यूरोपीय संसद के वरिष्ठ सदस्य मैनफ्रेड वेबर ने चेतावनी दी कि ट्रंप के ताजा बयान EU-US व्यापार समझौते को प्रभावित कर सकते हैं, जिस पर पिछले साल सहमति बनी थी. वेबर यूरोपीय संसद में सबसे बड़े राजनीतिक समूह, यूरोपियन पीपुल्स पार्टी के प्रमुख हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ईपीपी यूरोपीय संघ-अमेरिका व्यापार समझौते के पक्ष में है, लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ग्रीनलैंड के संबंध में दी गई धमकियों को देखते हुए, इस स्तर पर इसे मंजूरी देना संभव नहीं है.उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी उत्पादों पर 0% टैरिफ को फिलहाल रोक देना चाहिए.

व्यापार समझौते का भविष्य 

गौरतलब है कि जुलाई में ब्रसेल्स और वॉशिंगटन के बीच एक प्रारंभिक समझौता हुआ था, जिसके तहत अधिकांश यूरोपीय निर्यात पर अमेरिका में 15 प्रतिशत शुल्क लगाने पर सहमति बनी थी. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से अतिरिक्त रियायतों की मांग जारी है, जिससे बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच इस समझौते का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag