अमेरिका में अवैध प्रवासियों की निकासी शुरू, अब तक इतने माइग्रेंट्स को भेजा बॉर्डर पार

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान शुरू करने की घोषणा की जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप अवैध आव्रजन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अपना वादा निभा रहे हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने सैन्य विमानों के माध्यम से सैकड़ों अवैध अप्रवासी अपराधियों को निर्वासित किया है. उन्होंने कहा कि इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान अच्छी तरह से चल रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के साथ ही अपने वादे पर काम करना शुरू कर दिया है. अमेरिका से अवैध प्रवासियों की निकासी शुरू हो गई है. इन्हें सैन्य विमान सी-17 से बॉर्डर के पार ले जाया जा रहा है. व्हाइट हाउस की ओर से एक ऐसी ही फ्लाइट की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर की गई है.

इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू

एक्स पोस्ट में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने सैन्य विमानों के माध्यम से सैकड़ों अवैध अप्रवासी अपराधियों को निर्वासित किया है. उन्होंने कहा कि इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान अच्छी तरह से चल रहा है.

538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया

लेविट ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने एक संदिग्ध आतंकी, ट्रेन डी अरागुआ गिरोह के चार सदस्यों और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों के दोषी कई अवैध लोगों सहित 538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया को एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि अगर आप अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

राष्ट्रपति बनते ही जारी किए थे आदेश

प्रेसिडेंट ट्रंप ने शपथ लेने के ठीक बाद जिन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे, उनमें अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर करने का आदेश भी शामिल था. अब प्रशासन ने अपने नए राष्ट्रपति के इस आदेश को लागू कर दिया है. अमेरिका में अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा रहा है और फिर अमेरिका की सीमा के बाहर छोड़ा जा रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में अमेरिका में अवैध घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. पूरे कैंपेन के दौरान वह दोहराते रहे कि राष्ट्रपति बनते ही वह अवैध प्रवासियों को अमेरिका की बॉर्डर के बाहर भेज देंगे. अब जब उनका यह फैसला अमल में लाया जा रहा है तो व्हाइट हाउस ने अपनी पोस्ट में तस्वीर के साथ लिखा है, 'वादे किए गए, वादे निभाए गए.' पोस्ट में लिखा गया है, 'जैसा कि वादा किया गया था, प्रेसिडेंट ट्रंप ने दुनिया को संदेश दे दिया है कि जो भी अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल होगा, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.'

पहले दिन 160 अवैध प्रवासी की रवानगी

व्हाइट हाउस द्वारा जारी तस्वीर में नजर आ रहा है कि अवैध प्रवासियों को हथकड़ी पहनाई गई है. वह एक लाइन में खड़े होकर सैन्य विमान C17 की ओर बढ़ रहे हैं. पहले दिन ऐसी दो फ्लाइट रवाना हुई. दोनों में 80-80 अवैध प्रवासियों को ले जाया गया. यह फ्लाइट्स अमेरिका के पड़ोसी देश ग्वाटेमाला गईं.

अमेरिका के गृह विभाग ने एक बयान जारी कर बताया, 'ग्वाटेमाला और यूएस अवैध प्रवास को पूरी तरह खत्म करने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज दो फ्लाइट से इसकी शुरुआत हो गई है.

calender
25 January 2025, 08:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो