अहमदाबाद एयर क्रैश पर FAA का बयान, कहा- भारत को देंगे तकनीकी सहयोग, NTSB से कर रहे संपर्क
Ahmedabad Plane Crash:अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार दोपहर उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान BJ मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल की इमारत पर जा गिरा. हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 241 यात्री शामिल है. अब अमेरिकी एजेंसियां भी जांच में सहयोग को तैयार हैं, जबकि भारत की एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं.

Ahmedabad Plane Crash:अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है. इस भीषण हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 297 लोगों की मौत हो चुकी है. अब अमेरिका की Federal Aviation Administration (FAA) ने इस हादसे को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह National Transportation Safety Board (NTSB) के साथ संपर्क में है और जरूरत पड़ने पर भारत को तकनीकी सहयोग देने को तैयार है.
यह हादसा गुरुवार दोपहर 1:39 बजे हुआ जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. लंदन गैटविक एयरपोर्ट जा रही फ्लाइट AI171 ने ‘Mayday’ सिग्नल भेजा और कुछ ही समय बाद मेघाणीनगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल परिसर पर जा गिरी. विमान में 242 लोग सवार थे और हादसे के बाद मची तबाही ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
FAA का आधिकारिक बयान
अमेरिकी एविएशन एजेंसी FAA ने बयान जारी करते हुए कहा, “FAA एयर इंडिया फ्लाइट AI171 को लेकर NTSB के संपर्क में है, जो अहमदाबाद (AMD) से लंदन गैटविक (LGW) के लिए उड़ान भर रही थी और भारत में दुर्घटना का शिकार हुई. इस संबंध में FAA ने कहा कि जब किसी अंतरराष्ट्रीय विमान हादसे की बात आती है, तो संबंधित देश की सरकार जांच का नेतृत्व करती है. यदि सहायता मांगी जाती है, तो NTSB अमेरिकी प्रतिनिधि के रूप में काम करता है और FAA तकनीकी सहयोग प्रदान करता है.FAA ने आगे यह भी कहा कि हम NTSB के समन्वय में तुरंत एक टीम भेजने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
DGCA और भारतीय एजेंसियां जांच में जुटी
भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और अन्य जांच एजेंसियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से दुर्घटना का कारण सामने नहीं आया है. DGCA द्वारा ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है, जो हादसे के कारणों को उजागर कर सकता है.
पायलटों की प्रोफाइल और अंतिम प्रयास
हादसे का शिकार हुए विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे, जिनके पास 8,200 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर मौजूद थे, जिनके पास 1,100 घंटे का अनुभव था. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद फ्लाइट AI171 ने ‘Mayday’ सिग्नल भेजा, जिससे संकेत मिलता है कि पायलटों ने अंतिम क्षणों में जान बचाने का प्रयास किया.
मलबे से मिला DVR, फोरेंसिक जांच जारी
गुजरात एटीएस की टीम ने दुर्घटनास्थल से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. यह DVR हादसे के पलों को रिकॉर्ड किए जाने की संभावना को मजबूत करता है और इससे जांच एजेंसियों को काफी मदद मिल सकती है.
पीएम मोदी ने किया दौरा, घायलों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल समीक्षा बैठक की और राहत कार्यों की जानकारी ली.
अब तक की सबसे बड़ी हवाई त्रासदियों में से एक
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 का यह हादसा भारत के हालिया इतिहास की सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक बन गया है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान और उनके शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.


