score Card

कनाडा के ब्रैम्पटन में लगी भीषण आग, भारतीय नागरिक समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत

कनाडा के ब्रैम्पटन में देर रात एक घर में लगी भीषण आग में भारतीय नागरिक समेत पाँच लोगों की मौत हो गई. तीन महिलाओं और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हुई, जबकि गर्भवती महिला के नवजात ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. भारतीय दूतावास ने पीड़ित परिवारों से संपर्क कर सहायता शुरू कर दी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन शहर में हुई विनाशकारी आग की घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है. इस भीषण हादसे में भारतीय नागरिक समेत पाँच लोगों की मृत्यु हो गई. टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने घटना की पुष्टि करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है और भारतीय पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

भारतीय दूतावास ने प्रदान की सहायता

आपको बता दें कि भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ब्रैम्पटन में लगी भीषण आग में भारतीय नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. दूतावास ने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में वे उनके साथ खड़े हैं. घटना के बाद मिशन ने तुरंत पीड़ित परिवारों से संपर्क कर सहायता प्रक्रिया शुरू कर दी है.

रात के समय लगी आग, घटी बड़ी त्रासदी
यह हादसा 19-20 नवंबर की देर रात लगभग 2:15 बजे मैकलॉघलिन और रिमेंबरेंस रोड के पास स्थित 12 बनस वे में हुआ. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि तीन महिलाओं और एक छोटे बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.

गर्भवती महिला की सर्जरी के बाद नवजात की मौत
घटना के दौरान एक गर्भवती महिला आग से बचने के लिए खिड़की से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आपातकालीन सर्जरी कर बच्चे को जन्म दिलाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से नवजात ने दम तोड़ दिया. यह हादसा परिवार के लिए और अधिक पीड़ादायक बन गया.

अन्य घायलों की स्थिति स्थिर, पर खतरा बरकरार
कांस्टेबल टायलर बेल के अनुसार अस्पताल में भर्ती चार अन्य लोग भी घायल हैं, जिनकी हालत स्थिर है, लेकिन कुछ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. अधिकारी लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

फायर मार्शल कार्यालय जांच में जुटा
ओंटारियो के फायर मार्शल कार्यालय ने आग के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. अधिकारियों का कहना है कि यह मामला जटिल है और विस्तृत जांच में समय लग सकता है.

calender
28 November 2025, 09:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag