सामने आई पोप फ्रांसिस की अंतिम झलक, खुली ताबूत में पहली तस्वीरें जारी

पोप फ्रांसिस की खुली ताबूत में पहली तस्वीरें वेटिकन ने जारी की हैं, जिनमें वे लाल वस्त्रों और बिशप की टोपी में दिखाई दे रहे हैं. सोमवार (21 अप्रैल) को उनके निधन के बाद यह पहला सार्वजनिक दृश्य है. शनिवार को सेंट पीटर्स बेसिलिका में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pope Francis death: वेटिकन सिटी से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है. सोमवार, 21 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह चुके पोप फ्रांसिस की खुली ताबूत में पहली तस्वीरें मंगलवार को वेटिकन द्वारा जारी की गईं. इन तस्वीरों में पोप फ्रांसिस को लकड़ी के ताबूत में, लाल धार्मिक वस्त्रों और बिशप की पारंपरिक टोपी में देखा जा सकता है. 

वेटिकन ने घोषणा की है कि पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 8 बजे (GMT) वेटिकन सिटी के प्रतिष्ठित सेंट पीटर्स बेसिलिका में किया जाएगा. इससे पहले, उनके पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए बुधवार से रखा जाएगा.

डोमस सांता मार्टा में हुई अंतिम प्रार्थना

पोप फ्रांसिस का पार्थिव शरीर डोमस सांता मार्टा होटल के चैपल में रखा गया, जहां वे अपने जीवन के अंतिम वर्षों में निवास कर रहे थे. यहीं पर वेटिकन के राज्य सचिव ने उनके लिए प्रार्थना की. यह दृश्य हर किसी को भावविभोर करने वाला था, जहाँ शांत वातावरण में श्रद्धा और सम्मान का भाव स्पष्ट झलकता है.

बुधवार से आमजन कर सकेंगे अंतिम दर्शन

कार्डिनल्स की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, बुधवार से पोप फ्रांसिस के दर्शन आमजन के लिए उपलब्ध होंगे. उनका पार्थिव शरीर सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा जाएगा, जहाँ हज़ारों श्रद्धालु अंतिम दर्शन कर सकेंगे. वेटिकन होटल से पार्थिव शरीर को जुलूस के माध्यम से सेंट पीटर्स बेसिलिका तक ले जाया जाएगा.

कार्डिनल्स की पहली बैठक में लिए गए निर्णय

पोप फ्रांसिस के निधन के बाद मंगलवार को कार्डिनल्स की पहली बैठक हुई, जिसमें अंतिम संस्कार की सभी औपचारिकताओं और प्रक्रिया पर निर्णय लिए गए. इस बैठक के पश्चात आर्कबिशप डिएगो रावेली, जो वेटिकन के मास्टर ऑफ लिटर्जिकल सेरेमनीज़ हैं, ने जुलूस और स्थानांतरण की प्रक्रिया के निर्देश (रुब्रिक्स) जारी किए.

अंतिम यात्रा की अगुवाई करेंगे कैमरलेंगो

इस जुलूस और औपचारिक अंतिम यात्रा का नेतृत्व कैमरलेंगो कार्डिनल केविन फैरेल करेंगे. यह परंपरा वेटिकन की शताब्दियों पुरानी रस्मों का हिस्सा है, जिसमें दिवंगत पोप को श्रद्धा के साथ अंतिम विदाई दी जाती है.

calender
22 April 2025, 02:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag