score Card

अमेरिका के पूर्व सैनिक ने किया प्लेन हाईजैक, 2 घंटे तक आसमान में हड़कंप

बेलीज में एक अमेरिकी व्यक्ति ने छोटे विमान को हाईजैक कर पायलट और यात्रियों पर चाकू से हमला किया. हालात तनावपूर्ण हो गए, लेकिन एक घायल यात्री ने बहादुरी दिखाते हुए लाइसेंसी बंदूक से हमलावर को मार गिराया. इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी. घायलों का इलाज जारी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बेलीज में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक अमेरिकी नागरिक ने एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया. ट्रॉपिक एयर का यह विमान कोरोजल से उड़ान भरकर सैन पेड्रो जा रहा था, जिसमें 14 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य सवार थे.

उड़ान के दौरान अचानक एक यात्री ने चाकू निकालकर दो यात्रियों और पायलट पर हमला कर दिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन तभी एक घायल यात्री ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को गोली मार दी. वह यात्री अपने लाइसेंसी हथियार को लेकर यात्रा कर रहा था और उसने तुरंत हालात पर काबू पाया. गोली लगते ही हमलावर की मौत हो गई.

बेलीज में फ्लाइट हाईजैक

हमलावर की पहचान अकिनीला टेलर के रूप में हुई है, जो अमेरिका का नागरिक था. बेलीज पुलिस का कहना है कि वह पूर्व अमेरिकी सैनिक हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. विमान करीब दो घंटे तक आसमान में मंडराता रहा और स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी रही. बेलीज पुलिस के हेलीकॉप्टर ने भी विमान का पीछा किया. अंत में विमान को लेडीविले एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया.

पूर्व सैनिक को घायल यात्री ने मारी गोली

घायल यात्रियों और पायलट को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है क्योंकि उसके फेफड़े में चाकू लगने से गहरी चोट आई है. ट्रॉपिक एयर के सीईओ मैक्सिमिलियन ग्रीफ ने पायलट और यात्री की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा, "इतने दबाव में भी पायलट ने संयम और साहस दिखाया, जो काबिले तारीफ है."

14 यात्रियों की जान पर बना संकट

बेलीज प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी. अमेरिकी विदेश विभाग ने भी कहा है कि वे इस मामले में जानकारी जुटा रहे हैं और बेलीज अधिकारियों से संपर्क में हैं. इस बहादुरी भरे कदम की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्रियों की जान बचाई जा सकी. घटना ने पूरे देश को हिला दिया है और बहादुर घायल यात्री को हीरो माना जा रहा है.

calender
18 April 2025, 09:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag