score Card

जर्मन एथलीट लॉरा डाहलमेयर की पाकिस्तान में हुई दर्दनाक मौत, सामने आई ये बड़ी वजह

जर्मन बायथलॉन चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता लॉरा डाहलमेयर की पाकिस्तान के काराकोरम पर्वतमाला की लैला चोटी पर चढ़ाई के दौरान गिरती चट्टानों की चपेट में आकर मृत्यु हो गई. हादसा 5,700 मीटर की ऊंचाई पर हुआ. खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में बाधा आई. लॉरा की साथी पर्वतारोही सुरक्षित हैं. वह 2017 की बायथलॉन विश्व कप विजेता थीं और बर्फीले खेलों में प्रसिद्ध थीं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

जर्मनी की मशहूर बायथलॉन खिलाड़ी और ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता लॉरा डाहलमेयर की पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में स्थित एक ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई के दौरान मौत हो गई. दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब वह काराकोरम के पर्वतमाला की लैला चोटी पर चढ़ाई कर रही थी और अचानक से गिरती चट्टानों की चपेट में आ गई. जिसके बाद स्थानिय अधिकारियों ने बुधवार को उनकी मृत्यु की पुष्टि की.

खराब मौसम ने बचाव अभियान को किया प्रभावित

गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र की सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने बताया कि लॉरा का शव अभी तक निकालने की प्रक्रिया में है. उनके शव को स्कार्दू शहर लाया जाएगा. हालांकि बचाव अभियान को तेज करने के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे उड़ान नहीं भर सके. हादसे के समय डाहलमेयर के साथ एक और पर्वतारोही मरीना इवा मौजूद थीं, जो बाद में सुरक्षित आधार शिविर लौट आईं और उन्होंने ही इमरजेंसी सिग्नल भेजा.

2017 की बायथलॉन विश्व चैंपियन थीं लॉरा

लॉरा डाहलमेयर को बायथलॉन के खेल में दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली थी. 2017 में उन्होंने महिला बायथलॉन विश्व कप जीता था और अपने करियर में कई अंतरराष्ट्रीय पदक भी हासिल किए थे. बायथलॉन एक रोमांचक शीतकालीन खेल है जिसमें एथलीट ‘क्रॉस-कंट्री स्कीइंग’ और ‘राइफल शूटिंग’ दोनों में हिस्सा लेते हैं. इसमें खिलाड़ी बर्फ से ढके मैदानों में स्कीइंग करते हुए बीच-बीच में लक्ष्य पर शूटिंग करते हैं.

पहाड़ों में लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं

पाकिस्तान के काराकोरम और हिंदुकुश पर्वत श्रृंखलाएं पर्वतारोहियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन यहां मौसम तेजी से बदलता है और दुर्घटनाएं आम हैं. हिमस्खलन, चट्टानें गिरना और अचानक आने वाली बर्फीली हवाएं पर्वतारोहियों के लिए बड़ा खतरा बन जाती हैं. हाल ही में इस क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले सप्ताह ही 20 पाकिस्तानी पर्यटक एक बाढ़ में बह जाने के बाद से लापता हैं.

दुखद घटना ने खेल जगत को किया स्तब्ध

लॉरा डाहलमेयर की आकस्मिक मृत्यु ने खेल जगत को गहरा झटका दिया है. वह न सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी थीं, बल्कि पर्वतारोहण के प्रति भी उनका जुनून किसी से कम नहीं था. उनका यूं अचानक इस तरह से दुनिया से चले जाना खेल प्रेमियों और उनके चाहने वालों के लिए गहरी क्षति है.

calender
30 July 2025, 09:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag