score Card

Hajj Yatra 2025: सऊदी अरब ने हज यात्रा पर जारी किया नया आदेश, बच्चों के लिए पूरी पाबंदी

Hajj Yatra 2025: सऊदी अरब की हज और उमराह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, इस बार हज यात्री अपने बच्चों को साथ लेकर नहीं जा सकेंगे. इसके साथ-साथ पहली बार हज जा रहे तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Hajj Yatra 2025: सऊदी अरब ने इस बार हज यात्रा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार इस बार हज यात्री अपने बच्चों को लेकर नहीं जा सकेंगे. मंत्रालय का कहना है कि हज और उमराह के दौरान बहुत भीड़ होती है, जिससे बच्चों के लिए खतरा हो सकता है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और उन्हें भारी भीड़ से बचाना है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस बार उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पहली बार हज यात्रा पर जा रहे हैं. इसके अलावा, सऊदी अरब के नागरिकों के लिए हज यात्रा का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है.

क्यों किया गया यह बदलाव?

हज यात्रा के नियम बदलने का मुख्य कारण यह है कि नए यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाया जा सके, पवित्र स्थलों पर भीड़ को कम किया जा सके, और भीड़ को अच्छे से संभाला जा सके. इसके अलावा, सऊदी अरब का हज और उमराह मंत्रालय यह चाहता है कि हज यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाई जा सके और यात्रा के कामकाज को सरल बनाया जा सके.

हज यात्रा इस्लाम में बहुत पवित्र

हज यात्रा इस्लाम में बहुत पवित्र मानी जाती है. जो लोग हज यात्रा करते हैं, उन्हें हाजी कहा जाता है. मक्का, जो सऊदी अरब में है, मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र शहर है और हर साल वहां हज यात्रा होती है. हज यात्रा करना, जो मुसलमान आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं, उनके लिए एक जरूरी कर्तव्य होता है.

calender
10 February 2025, 03:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag