score Card

इम्पीच, कन्विक्ट, रिमूवल...ट्रंप के खिलाफ वॉशिंगटन में सड़कों पर उतरे लोग, Remove the Regime से पटा शहर

वॉशिंगटन डी.सी. में आयोजित ‘Remove the Regime’ रैली में सैकड़ों लोगों ने ट्रंप के इम्पीचमेंट, कन्विक्शन और रिमूवल की मांग की. अल ग्रीन ने इम्पीचमेंट आर्टिकल लाने की घोषणा की, जबकि फैनन ने जनता के बढ़ते असंतोष को स्पष्ट किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अमेरिका के वॉशिंगटन डी.सी. में शनिवार को राजनीतिक माहौल गर्म हो गया, जब सैकड़ों नागरिक ‘Remove the Regime’ नाम की एक विशाल रैली में शामिल होने के लिए सड़क पर उतरे. इस रैली का उद्देश्य था राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इम्पीचमेंट, कन्विक्शन और रिमूवल की सार्वजनिक मांग को एकजुट होकर आगे बढ़ाना. यह आयोजन जमीनी स्तर पर सक्रिय रिमूवल कोएलिशन नामक समूह द्वारा आयोजित किया गया था, जिसने ट्रंप प्रशासन के प्रति बढ़ते असंतोष को एक मंच दिया.

रैली में शामिल हुए कई प्रमुख राजनीतिक

रैली में कई प्रमुख व्यक्तित्व भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने संबोधनों से प्रदर्शनकारियों को मजबूत संदेश दिया. टेक्सास से कांग्रेस सदस्य अल ग्रीन भी मंच पर मौजूद थे. उनके अलावा 6 जनवरी कैपिटल दंगे के दौरान घायल हुए पूर्व मेट्रो पुलिस अधिकारी माइकल फैनन ने भी लोगों को संबोधित किया.

सांस्कृतिक और संगीत जगत की मौजूदगी ने माहौल को और ऊर्जावान बना दिया. प्रसिद्ध बैंड Dropkick Murphys तथा कलाकार Earth to Eve ने अपने लाइव प्रदर्शन से रैली में जोश भर दिया. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रदर्शनकारी वॉशिंगटन के प्रतिष्ठित नेशनल मॉल के किनारे एक शांतिपूर्ण मार्च में शामिल हुए.

माइकल फैनन का बड़ा बयान

माइकल फैनन ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका की बहुसंख्यक जनता अब चुप रहने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस प्रशासन से तंग आ चुके हैं. हम अपनी आवाज को दबने नहीं देंगे. फैनन का यह बयान संकेत था कि जनमानस में असंतोष लगातार गहराता जा रहा है और नागरिक सीधे तौर पर राजनीतिक बदलाव की मांग कर रहे हैं.

अल ग्रीन का बड़ा ऐलान

रैली का सबसे अहम क्षण तब आया जब कांग्रेस सदस्य अल ग्रीन ने घोषणा की कि वे क्रिसमस से पहले ट्रंप के खिलाफ इम्पीचमेंट के आर्टिकल हाउस में पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि हालात सुधरने के बजाय और खराब होते जा रहे हैं, इसलिए सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.

अल ग्रीन ने चेतावनीभरे अंदाज में कहा कि हमें दोष सिद्ध करना होगा, हमें इम्पीच करना होगा और हमें उन्हें पद से हटाना होगा… ताकि भविष्य में कोई भी अधिनायकवादी नेता सरकार पर कब्जा करने की सोच भी न सके.

ट्रंप प्रशासन के खिलाफ बढ़ता असंतोष

यह रैली ट्रंप प्रशासन को लेकर जनता के भीतर पैदा हुए असंतोष का एक और बड़ा उदाहरण है. प्रदर्शनकारियों ने संदेश दिया कि वे अब परिवर्तन चाहते हैं. राजनीतिक, नीतिगत और नैतिक स्तर पर. लोगों का दावा है कि वर्तमान नेतृत्व देश को गलत दिशा में ले जा रहा है और लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा रहा है.

क्या है इम्पीच, कन्विक्ट और रिमूव

अमेरिकी राष्ट्रपति को पद से हटाने की प्रक्रिया तीन चरणों में होती है:

1. इम्पीच (Impeach)

प्रतिनिधि सभा राष्ट्रपति पर आधिकारिक आरोप तय करती है. यह केवल आरोप लगाने की प्रक्रिया होती है.

2. कन्विक्ट (Convict)

इसके बाद मामला जाता है सीनेट में, जहां निर्धारित बहुमत यदि राष्ट्रपति को दोषी ठहराता है, तो इसे कन्विक्शन कहते हैं.

3. रिमूवल (Remove)

कन्विक्शन के बाद राष्ट्रपति को तुरंत पद से हटा दिया जाता है.

यह प्रक्रिया अमेरिकी इतिहास में बेहद दुर्लभ है और राजनीतिक रूप से अत्यंत संवेदनशील मानी जाती है.

calender
23 November 2025, 10:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag