score Card

कनाडा में पढ़ाई के लिए फिर खुला रास्ता, भारतीय स्टूडेंट्स को मिली बड़ी राहत, IDP ने जताई उम्मीद

भारतीय युवाओं के लिए जो कनाडा में पढ़ाई का सपना देख रहे थे, अब वो सपना फिर से सच होता नजर आ रहा है. लंबे समय तक चले वीजा संकट और भारत-कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव ने जिस रास्ते को बंद कर दिया था, अब वह धीरे-धीरे खुलता दिख रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कनाडा में पढ़ाई का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से वीजा और कूटनीतिक तनाव के कारण जो रास्ता बंद सा हो गया था, अब वो दोबारा खुलता नजर आ रहा है. खासकर उन छात्रों के लिए, जिन्होंने टोरंटो, वैंकूवर और ओटावा जैसे शहरों में दाखिला तो पा लिया था, लेकिन वीजा न मिलने की अनिश्चितता के कारण अपनी पढ़ाई टालनी पड़ी थी.

दिल्ली की रिया शर्मा जैसी कई स्टूडेंट्स अब दोबारा अपने सपनों की उड़ान भरने को तैयार हैं. भारत-कनाडा के संबंधों में आई नरमी और स्टडी-अब्रॉड कंसल्टेंसीज़ की रिपोर्ट्स इस बात की पुष्टि करती हैं कि 2025 के लिए कनाडा फिर से भारतीय छात्रों की पहली पसंद बनता जा रहा है.

भारत-कनाडा संबंधों में आई नई गर्माहट

पिछले एक साल से भारत और कनाडा के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव ने स्टूडेंट वीजा अप्रूवल रेट पर काफी असर डाला था. 2023 में वीजा अप्रूवल 42% गिरकर 2.26 लाख से घटकर 1.31 लाख हो गए थे. 2025 की पहली तिमाही में इसमें और 31% की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन अब दोनों देशों के बीच रिश्तों में तेजी से सुधार हो रहा है, जिससे छात्रों को दोबारा उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है.

स्टूडेंट्स को फिर मिला आत्मविश्वास

IDP Education के रीजनल डायरेक्टर पियूष कुमार का कहना है कि कनाडा हमेशा से भारतीय स्टूडेंट्स की पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. अब जो माहौल बन रहा है, उससे छात्रों का आत्मविश्वास लौट रहा है. दिल्ली की रिया शर्मा, जिन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से Fall 2024 के लिए ऑफर मिला था, लेकिन वीजा क्लैरिटी न होने के कारण पढ़ाई टाल दी थी, अब कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू करने जा रही हैं. यही स्थिति हजारों छात्रों की है, जो दोबारा कनाडा की ओर देख रहे हैं.

एडमिशन एप्लिकेशन में आई भारी बढ़ोतरी

Collegify के को-फाउंडर आदर्श खंडेलवाल बताते हैं कि, Fall 2025 के लिए कनाडा के एक्टिव एप्लिकेशन में 31% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं, MSM Group के फाउंडर संजय लौल के अनुसार, 'डिप्लोमैटिक तनाव के दौरान स्टूडेंट्स की दिलचस्पी में 10–12% तक गिरावट आई थी, लेकिन अब स्थिति तेजी से बदल रही है.'

अमेरिका का सख्त वीजा सिस्टम 

अमेरिका में वीजा प्रोसेस जटिल होते जा रहे हैं. Masterclass Space और अन्य स्टडी-अब्रॉड प्लेटफॉर्म्स का कहना है कि वहां के सख्त नियमों के चलते अच्छे प्रोफाइल वाले स्टूडेंट्स भी अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं. ऐसे में अब कनाडा एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प के रूप में सामने आया है.

कनाडा बना फिर से सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन

IDP Education का कहना है कि भारत के छात्र अब भी कनाडा, अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रुचि रखते हैं, लेकिन इस वक्त कनाडा की तरफ झुकाव ज्यादा है. "सुरक्षित माहौल, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अब स्थिर राजनीतिक स्थिति, ये सभी कारण कनाडा को एक बार फिर टॉप चॉइस बना रहे हैं.

calender
24 June 2025, 03:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag