score Card

'हमने सीजफायर नहीं तोड़ा', ईरान ने संघर्षविराम उल्लंघन से किया इनकार, इजरायल की धमकी से फिर गरमाया माहौल

Iran Israel ceasefire violation: ईरान और इजरायल के बीच संघर्षविराम के कुछ ही घंटे बाद फिर तनाव बढ़ गया है. इजरायल ने दावा किया कि ईरान ने दो मिसाइलें दागीं, जबकि ईरान ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है. इस घटनाक्रम के बाद इजरायल ने तेहरान में तेज जवाबी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Iran Israel ceasefire violation: ट्रंप द्वारा घोषित संघर्षविराम के कुछ ही घंटों बाद मंगलवार को इजरायल और ईरान के बीच फिर से तनाव गहरा गया है. इजरायली सेना ने दावा किया कि ईरान ने दो मिसाइलें दागीं, जिन्हें इंटरसेप्ट कर लिया गया. वहीं, ईरान ने इन दावों को झूठा और निराधार बताया है. ईरानी मीडिया ने राज्य टीवी के हवाले से कहा कि सीजफायर का उल्लंघन नहीं हुआ और यह सब इजरायल की हार को ढंकने की एक कोशिश है.

इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने बयान जारी कर कहा कि ईरान की तरफ से संघर्षविराम का खुला उल्लंघन किया गया है और अब उन्होंने सेना को उच्च-तीव्रता वाली जवाबी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब इजरायल की सैन्य कार्रवाई सीधे तेहरान के भीतर रेजाइम टारगेट्स और आतंकी ढांचे को निशाना बनाएगी.

ईरान ने सीजफायर उल्लंघन से किया इनकार

ईरानी टेलीविजन ने मिसाइल लॉन्च की खबरों को पूरी तरह खारिज किया है. राज्य टेलीविजन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, "हमने संघर्षविराम का कोई उल्लंघन नहीं किया है. इजरायल को हमारी जीत ने पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है." फार्स न्यूज के अनुसार, ईरान ने दावा किया कि यह आरोप इजरायल की आक्रामकता पर परदा डालने की कोशिश है.

इजरायली सेना का दावा ईरान ने दागी मिसाइलें

मंगलवार सुबह इजरायल की सेना ने दावा किया कि उसने ईरान से छोड़े गए दो रॉकेट्स को इंटरसेप्ट किया. सेना के अनुसार, यह हमला संघर्षविराम की घोषणा के लगभग 2.5 घंटे बाद हुआ. मिसाइलों की चेतावनी के चलते उत्तरी इजरायल में सायरन बजाए गए और लोगों को शेल्टर्स में जाने की सलाह दी गई थी. करीब 15 मिनट बाद खतरे की चेतावनी हटा ली गई. एक सैन्य अधिकारी ने एएफपी को नाम न बताने की शर्त पर बताया, "ईरान से दो मिसाइलें छोड़ी गई थीं, जिन्हें इंटरसेप्ट कर लिया गया."

इजरायली रक्षा मंत्री की चेतावनी

इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने इजरायली सेना को निर्देश दिए हैं कि तेहरान में उच्च-तीव्रता वाली सैन्य कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित संघर्षविराम का ईरान ने उल्लंघन किया है. इजरायली नीति के अनुसार हम हर उल्लंघन का ज़ोरदार जवाब देंगे. मैंने आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्सेज़) को निर्देश दिया है कि वे तेहरान में शासन के ठिकानों और आतंकी संरचनाओं को निशाना बनाएं."

ईरानी सुरक्षा निकाय की चेतावनी

ईरान के शीर्ष सुरक्षा निकाय ने फार्स न्यूज के जरिए कहा, "ईरान की सशस्त्र सेनाएं दुश्मनों के वादों पर भरोसा नहीं करतीं और किसी भी आक्रामक कदम के जवाब में उंगली ट्रिगर पर रखे हुए हैं." यह बयान स्पष्ट संकेत है कि अगर इजरायल कोई और सैन्य कदम उठाता है तो ईरान भी उसका सख्त जवाब देगा.

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्षविराम की घोषणा करते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की थी. लेकिन अब इस संघर्षविराम की वैधता और प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे को उल्लंघन का दोषी ठहरा रहे हैं.

calender
24 June 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag