400 किलो यूरेनियम गायब! ईरान के ‘परमाणु खेल’ से दहला अमेरिका और ट्रंप
ईरान से 400 किलोग्राम समृद्ध यूरेनियम लापता होने की खबर ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. अमेरिकी हमले के बाद यह यूरेनियम गायब हुआ है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इतनी मात्रा से करीब 10 परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं, जिससे वैश्विक सुरक्षा पर खतरा मंडराया है.

ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद सीजफायर पर सहमति बन गई है, लेकिन जंग के खत्म होते ही एक ऐसा रहस्य सामने आया है, जिसने अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नींद उड़ा दी है. दरअसल, ईरान का 400 किलोग्राम हाई-एनरिच्ड यूरेनियम भंडार रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया है. इतनी मात्रा में 60% समृद्ध यूरेनियम से लगभग 10 परमाणु हथियार तैयार किए जा सकते हैं. इससे वैश्विक परमाणु संतुलन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एबीसी न्यूज को बताया कि यह यूरेनियम उस समय से लापता है जब अमेरिका ने बी-2 स्पिरिट बमवर्षकों से ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – पर ‘बंकर बस्टर’ बम गिराए थे. आशंका है कि अमेरिकी हमले से ठीक पहले ईरान ने इस यूरेनियम भंडार और कुछ संवेदनशील उपकरणों को किसी गुप्त स्थान पर शिफ्ट कर दिया.
16 ट्रकों की संदिग्ध हलचल
इजरायली खुफिया सूत्रों के अनुसार, हमले से एक दिन पहले फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास 16 ट्रकों की कतार देखी गई थी. ये वही फोर्डो साइट है जो पहाड़ों के नीचे स्थित है और जिसे मिसाइल हमलों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है. हमले के बाद की सैटेलाइट तस्वीरों में वहां भारी तबाही तो दिखी, लेकिन यूरेनियम के ट्रकों का कोई सुराग नहीं मिला.
IAEA को नहीं मिली जानकारी
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि यह यूरेनियम भंडार आखिरी बार इजरायली हमले से एक हफ्ते पहले देखा गया था. उन्होंने तुरंत निरीक्षण की मांग की, लेकिन मौजूदा सैन्य तनाव के चलते टीम ईरान नहीं पहुंच सकी. ग्रोसी ने चेताया कि अगर जल्द निरीक्षण नहीं हुआ, तो ईरान को परमाणु हथियारों से रोकने की सारी कूटनीतिक उम्मीदें टूट सकती हैं.
अमेरिका का रुख उलझा हुआ
अमेरिका का रुख इस मसले पर दोहरा नजर आता है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया विभाग ने पहले कहा कि ईरान अभी हथियार नहीं बना रहा और इसमें उसे कम से कम तीन साल लगेंगे. लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने की पर्याप्त सामग्री मौजूद है. अमेरिका की खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने पहले विरोध किया, लेकिन अब दावा कर रही हैं कि ईरान हफ्तों में परमाणु हथियार बना सकता है.
ईरान की धमकी और NPT से बाहर निकलने की चेतावनी
हमले से पहले ही ईरान ने इशारा किया था कि वह परमाणु अप्रसार संधि (NPT) से बाहर निकल सकता है. उप विदेश मंत्री तख्त रवांची ने कहा था, “कोई हमें यह नहीं बता सकता कि हमें क्या करना चाहिए.” ऐसे में इस यूरेनियम के गायब होने को ईरान की रणनीतिक चाल भी माना जा रहा है.
क्या सच में बना रहा है ईरान बम?
ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शुद्ध रूप से शांतिपूर्ण है, लेकिन इजरायल ने हमेशा आशंका जताई कि वह ‘नो रिटर्न’ के बिंदु पर पहुंच चुका है. अब यूरेनियम के गायब होने के बाद यह आशंका और मजबूत हो गई है कि कहीं यह ईंधन गुपचुप तरीके से परमाणु हथियार निर्माण के लिए इस्तेमाल न हो रहा हो.


