US का कुत्ता है इजराइल, लड़ना तारीफ के... दमिश्क पर हमले के बाद बोले ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को कहा कि अमेरिका और उसके "बंधे हुए कुत्ते" इज़राइल के खिलाफ लड़ना "तारीफ़ के काबिल" है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि कोई भी हमला क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा सकता है.

ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को फिर एक बार अमेरिका और उसके "बंधे हुए कुत्ते" इज़रायल को तीखे शब्दों में चेतावनी दी उन्होंने अमेरिकन–इज़राइल गठबंधन के खिलाफ लड़ाई को "तारीफ़ के काबिल" बताया और कहा कि यह उनके देश की हिम्मत का प्रतीक है.
खामेनेई ने जून में चले 12-दिन के युद्ध को ईरानी शासन को ध्वस्त करने की साजिश करार दिया उनके अनुसार, हमलावरों ने "चुनिंदा हस्तियों और संवेदनशील केंद्रों" को निशाना बनाकर व्यवस्था में उथल-पुथल लाने की कोशिश की ताकि जनता को सड़कों पर ला सकें.
जून के हथियारबंद संघर्षों में ईरानी अधिकारियों के मुताबिक लगभग 1,000 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें सैन्य व नागरिक शामिल थे इसी दौरान इजरायल ने भी ड्रोन और मिसाइल हमलों से 28 लोगों की मौत की थी.
ईरान अमेरिका से वार्ता को तैयार, पर...
खामेनेई ने दोहराया कि ईरान अमेरिका से वार्ता तैयार है, लेकिन उसे पूर्व शर्त के बिना कोई बातचीत नहीं चलेगी इसी क्रम में ईरानी संसद ने भी साफ़ कहा है कि अमेरिका पूर्व तो हमले बंद करें, उसके बाद ही बातचीत संभव है.ईरानी संसद ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका फिर हमला करता है तो ईरान इसका और तेज़ जवाब दे सकता है खामेनेई के अनुसार ईरान हर मोर्चे पर “पुरज़ोर प्रतिक्रिया” देने के लिए तैयार है.
ईरान कूटनीति और सैन्य तैयारियों में भी पीछे नहीं
इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट हो रहा है कि मौजूदा दौर में मध्य-पूर्व में तनाव काफी अधिक है खामेनेई का बयान न केवल अमेरिका और इजरायल को चुनौती देता है, बल्कि यह दृढ़ संकेत है कि ईरान कूटनीति के साथ-साथ सैन्य तैयारियों में भी पीछे नहीं है युद्ध की धमकी और कठोर रुख से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय अस्थिरता और बढ़ सकती है.


