score Card

ईरान के 9 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत पर इजरायल का बड़ा खुलासा, 3D फुटेज में दिखाई ऑपरेशन की पूरी कहानी

मिडिल ईस्ट में हालात फिर से विस्फोटक हो गए हैं.इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को बड़ा झटका देते हुए 9 वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया है.इस ऑपरेशन का 3D फुटेज भी जारी किया गया है.वहीं, ईरान ने इसे ‘ज़ायनिस्ट आतंकवाद’ करार दिया है और चेतावनी दी है कि वह इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है. इजरायल और ईरान के बीच जारी तनातनी अब खतरनाक मोड़ लेती दिख रही है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने दावा किया है कि उसने एक सीक्रेट ऑपरेशन में ईरान के 9 वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को एक ही हमले में मार गिराया है. IDF ने इस ऑपरेशन का 3D फुटेज भी सार्वजनिक किया है, जो अब दुनियाभर में चर्चा का विषय बन चुका है.

वहीं, ईरान ने भी अपने वैज्ञानिकों की मौत की पुष्टि करते हुए इसे ‘जायनिस्ट शासन का आतंकवाद’ बताया है और पलटवार की धमकी दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा कर सकती है.

ईरान के 9 परमाणु वैज्ञानिक ढेर

IDF के अनुसार, शुक्रवार तड़के हुए एक बेहद गोपनीय और सटीक हवाई हमले में ईरान के 9 परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया गया. इन वैज्ञानिकों की वर्षों से निगरानी की जा रही थी और एक खास रणनीति के तहत उन्हें एक ही समय पर खत्म किया गया. IDF ने कहा कि ये वैज्ञानिक ईरान के सामूहिक विनाश वाले हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे थे.

3D फुटेज में सामने आई सच्चाई

IDF ने इस पूरे ऑपरेशन का 3D एनिमेटेड फुटेज भी जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे वैज्ञानिकों को अलग-अलग गुप्त स्थानों पर बेहद सटीक निशाना बनाकर खत्म किया गया. फुटेज में यह भी बताया गया कि इस हमले के लिए एक साल से खुफिया जानकारियां जुटाई जा रही थीं. हालांकि स्वतंत्र स्रोतों से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

हमले में मारे गए वैज्ञानिकों की सूची

इजरायल ने जिन 9 वैज्ञानिकों को मारा है, उनके नाम और विशेषज्ञता इस प्रकार है:

फरिदून अब्बासी - परमाणु इंजीनियरिंग

मोहम्मद मेहदी तेहरांची - फिजिक्स

अकबर मुतलेबी जादेह - केमिकल इंजीनियरिंग

सईद बर्जी - मेटेरियल्स इंजीनियरिंग

अमीर हसन फाखाही - फिजिक्स

अब्दुल-हमीद मीनूशेहर - रिएक्टर फिजिक्स

मनसूर असगरी - फिजिक्स

अहमद रेजा जोल्फगारी दरयानी - न्यूक्लियर इंजीनियरिंग

अली बखूई कातिरीमी - मैकेनिक्स एक्सपर्ट

IDF ने कहा- ईरान के परमाणु हथियार प्रोग्राम को झटका

IDF ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से कहा कि 9 वरिष्ठ वैज्ञानिक और विशेषज्ञ, जो ईरानी शासन के परमाणु हथियार प्रोग्राम को आगे बढ़ा रहे थे, खुफिया जानकारी के आधार पर एक सटीक ऑपरेशन में मारे गए. इससे ईरान के सामूहिक विनाश के हथियार कार्यक्रम को गहरा झटका लगा है.

ईरान ने जवाबी हमले की दी चेतावनी

ईरान ने इन हमलों को ‘कायराना आतंकवादी हमला’ करार दिया है और कहा है कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. ईरानी मीडिया के अनुसार, इससे पहले अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन को भी चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने इजरायल को बचाने की कोशिश की, तो उनके सैन्य बेस और जहाज सीधे निशाने पर होंगे.

क्या बढ़ेगा युद्ध का खतरा?

जानकारों का कहना है कि वरिष्ठ वैज्ञानिकों की हत्या ने ईरान और इजरायल के बीच तनाव को नए स्तर पर पहुंचा दिया है. इससे मिडिल ईस्ट में युद्ध के हालात बन सकते हैं, जो पूरी दुनिया की शांति को प्रभावित कर सकते हैं.

calender
14 June 2025, 05:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag