score Card

Meghalaya honeymoon case: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद 16 दिन तक कहां छिपी थी सोनम? सामने आई चौंकाने वाली डिटेल

सोनम रघुवंशी ने 23 मई को पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर में नौ दिन छुपकर बिताए और फिर 8 जून को गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया. आरोपियों ने पुलिस की शंका से बचने के लिए सामान्य जीवनशैली अपनाई. इस घटना से हत्या के बाद की योजनाबद्ध कार्रवाई सामने आई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेघालय के शिलांग में 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोनम रघुवंशी भूमिगत हो गई या देश छोड़कर भाग गई है. लेकिन ताजा जानकारी से पता चला है कि सोनम ने हत्या के बाद इंदौर जाकर नौ दिनों तक वहां छुपकर रही और फिर 8 जून को गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया.

इंदौर में छुपी सोनम

सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी इंदौर के देवास नाका के पास हीरा बाग कॉलोनी में एक नए तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट में रही. यह फ्लैट हत्या के मुख्य आरोपी विशाल चौहान ने किराए पर लिया था. विशाल ने 30 मई को मकान मालिक शिलोम जेम्स से किराए के लिए समझौता किया था. बताया जाता है कि सोनम ने राजा से कहा था कि वह ऐसा फ्लैट तलाशे जिसमें टेलीविजन सहित सभी सुविधाएं हों.

फ्लैट किराए पर लेने का रहस्य

मकान मालिक शिलोम जेम्स के अनुसार, विशाल ने खुद को एक इंटीरियर डिजाइनर बताया, जिसे उसके पुराने घर से निकाला गया था. दस्तावेजों और पुलिस सत्यापन के बाद विशाल ने 17,000 रुपये मासिक किराया तय किया और 51,000 रुपये अग्रिम भुगतान किए. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जब फ्लैट लिया गया था, तब उस बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे क्योंकि अभी निर्माण कार्य चल रहा था. बाद में, पांच दिन पहले ही वहां निगरानी प्रणाली लगाई गई थी.

आरोपीयों ने साधी सामान्य जीवनशैली

हत्या के अगले दिन यानी 24 मई को तीनों मुख्य आरोपी विशाल, आकाश और आनंद शिलांग से इंदौर आ गए. वे पुलिस के शक से बचने के लिए अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में वापस आ गए. दो दिन बाद सोनम भी इंदौर पहुंची और उसी फ्लैट में उनके साथ रहने लगी.

इस दौरान राजा, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय था, सोनम के लिए लगभग 7,000 रुपये का किराने का सामान ऑनलाइन मंगवाता रहा. जांचकर्ताओं का मानना है कि यह एक कवर था ताकि पुलिस और लोगों को उनकी असामान्य गतिविधि पर शक न हो.

सरेंडर की कहानी

7 और 8 जून की रात को सोनम इंदौर से टैक्सी लेकर वाराणसी पहुंची. वहां से बस द्वारा वह गाजीपुर पहुंची और 8-9 जून की रात अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. यह घटना हत्या के बाद की घटना-क्रम में महत्वपूर्ण बदलाव लाती है और यह दिखाती है कि आरोपियों ने पूरी योजना के साथ काम किया था.

calender
14 June 2025, 04:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag