score Card

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा देंगे इस्तीफा, जानें क्यों लिया ये बड़ा कदम

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने यह कदम हालिया चुनावी हार और सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में बढ़ते असंतोष को देखते हुए उठाया है. इशिबा का मानना है कि पद छोड़कर वे पार्टी में संभावित फूट को रोक सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Japan PM Shigeru Ishiba: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. यह निर्णय उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में संभावित फूट को रोकने के लिए लिया है. जापान के सार्वजनिक प्रसारक NHK ने रविवार को इस खबर की पुष्टि की.

पार्टी के भीतर लगातार बढ़ते दबाव और हालिया चुनावी हार के बाद इशिबा ने पद छोड़ने की इच्छा जताई. पार्टी नेताओं का मानना है कि जुलाई में हुए संसदीय चुनाव में करारी हार के लिए प्रधानमंत्री को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. इस फैसले के बाद जापानी राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान

सरकार ने प्रधानमंत्री इशिबा को निर्देश दिया है कि वे रविवार को 0900 GMT पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में औपचारिक घोषणा करें. माना जा रहा है कि इसी दौरान वे अपने इस्तीफे की घोषणा करेंगे.

चुनावी हार के बाद बढ़ा दबाव

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, इशिबा पर इस्तीफे का दबाव जुलाई में हुए संसदीय चुनाव के बाद बढ़ा. इस चुनाव में LDP और उसके सहयोगी कोमेइतो पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा. निचले सदन में बहुमत गंवाने के साथ-साथ जुलाई में हुए उच्च सदन (Upper House) के चुनाव में भी गठबंधन अपनी 248 सीटों में से बहुमत हासिल करने में असफल रहा.

अक्टूबर से प्रधानमंत्री पद पर थे इशिबा

शिगेरू इशिबा ने अक्टूबर में प्रधानमंत्री पद संभाला था. उस समय से ही उन्हें पार्टी के दक्षिणपंथी धड़े से विरोध का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, उन्होंने एक महीने से अधिक समय तक इस दबाव का सामना किया लेकिन आखिरकार पार्टी की एकता को देखते हुए पद छोड़ने का निर्णय लिया.

नेतृत्व चुनाव से पहले इस्तीफा

इशिबा का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब पार्टी सोमवार को यह तय करने वाली थी कि क्या जल्दी नेतृत्व चुनाव कराए जाएं. यदि ऐसा होता तो यह उनके खिलाफ एक आभासी अविश्वास प्रस्ताव माना जाता. इशिबा ने इस स्थिति से बचने के लिए पहले ही पद छोड़ने का विकल्प चुना.

calender
07 September 2025, 12:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag