रूस ने फिर कीव पर किया हमला, सरकारी इमारतों में लगी आग, 1 नवजात समेत 3 की मौत, कई घायल

यूक्रेनी अधिकारियों ने खुलासा किया कि रूस के रात भर के भीषण हमलों ने कीव को दहला दिया है. जिसमें एक मासूम नवजात समेत तीन लोगों की जान चली गई और 18 अन्य घायल हो गए. राजधानी में सरकारी मुख्यालय सहित कई इमारतें आग की चपेट में आ गईं जिससे शहर में भय और अराजकता का माहौल बन गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Kyiv Russian Attack: यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूसी हमलों का निशाना बन गई है. रविवार तड़के हुए इन हमलों ने शहर के कई इलाकों में तबाही मचाई, जिसमें एक शिशु समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. कीव के सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने जानकारी दी कि पेचेर्स्की जिले में एक प्रशासनिक इमारत की छत पर रूसी हमले के बाद आग लग गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने यूक्रेनी सरकार की मुख्य इमारत से उठते घने धुएं को देखा. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने पुष्टि की कि ये हमले पहले ड्रोन से और फिर मिसाइलों से किए गए. राजधानी की कई आवासीय और सरकारी इमारतें प्रभावित हुई हैं.

ड्रोन और मिसाइल हमलों से दहला कीव

मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि ड्रोन हमले में एक शिशु और एक युवती की मौत हो गई है वहीं एक गर्भवती महिला समेत पांच अन्य लोग भी घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले डार्नित्स्की जिले में एक बम शेल्टर में एक बुज़ुर्ग महिला की भी मौत हुई थी. इसी जिले की एक आवासीय इमारत की दो मंजिलें आग में जलकर नष्ट हो गईं, जिससे इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया.

क्षतिग्रस्त इमारतें और मलबे से तबाही

कीव के स्वियातोशिन्स्की जिले में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत की कई मंजिलें आंशिक रूप से नष्ट हो गईं. इसके अलावा, ड्रोन के मलबे से एक 16 मंजिला और दो नौ मंजिला अपार्टमेंट भी आग की चपेट में आ गए. सोशल मीडिया पर आपातकालीन अधिकारियों द्वारा साझा की गई तस्वीरों में अपार्टमेंट इमारतों से उठता धुआं, क्षतिग्रस्त बालकनियां और बिखरता मलबा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.

सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको का बयान

रूस जानबूझकर और सचेत रूप से नागरिक लक्ष्यों को निशाना बना रहा है. यूक्रेन के अन्य शहरों में भी हमले किए.  मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि शहर में दर्जनों विस्फोट हुए जिससे कई इलाकों में बिजली बाधित हो गई. क्रिवी की  रीह सैन्य प्रमुख ओलेक्सांद्र विल्कुल ने बताया कि हमलों में परिवहन और शहरी ढांचे को नुकसान हुआ है हालांकि हताहतों की अभी तक कोई सूचना नहीं है. क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर के अनुसार कई अपार्टमेंट ब्लॉकों में आग लग गई है और भी काफी नुकसान पहुंचा है.

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और खतरे की चेतावनी

हमलों के बाद अभी तक मास्को की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि रूस और यूक्रेन दोनों पक्ष आमतौर पर नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार करते हैं. पोलैंड की सशस्त्र सेना की परिचालन कमान ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी यूक्रेन पर हवाई हमलों का खतरा बना हुआ है. इसलिए पोलैंड ने अपनी हवाई सुरक्षा को सक्रिय कर दिया है.

रविवार को कीव और अन्य शहरों पर हुए हमले यह दिखाते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध का नागरिक आबादी पर कितना भयावह असर हो रहा है. इन हमलों में जहां कीव की सरकारी और आवासीय इमारतें प्रभावित हुईं. वहीं निर्दोष बच्चों और महिलाओं की मौत ने एक बार फिर युद्ध की क्रूरता को उजागर कर दिया है.

calender
07 September 2025, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag