बिना स्पॉन्सर भी टीम इंडिया का खजाना भारी, 5 साल में BCCI ने की मोटी कमाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वित्तीय मोर्चे पर नया रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले पांच साल में बोर्ड ने 14,627 करोड़ रुपये की कमाई की है और 2023-24 में अकेले 4,193 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है.

BCCI income: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आर्थिक मोर्चे पर एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया है. टीम इंडिया इस समय टाइटल स्पॉन्सर के बिना खेल रही है, लेकिन पैसों के मामले में बीसीसीआई हमेशा से ही मजबूत रहा है. बोर्ड के पास इतनी संपत्ति है कि वह बिना किसी बड़े स्पॉन्सर के भी टीम को लंबे समय तक चला सकता है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने पिछले पांच साल में कुल 14,627 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है. इस दौरान 2023-24 में अकेले ही बोर्ड की कमाई 4,193 करोड़ रुपये रही, जबकि उसके पास कुल कैश बैलेंस 20,686 करोड़ रुपये का है.
राज्य संघों को बकाया राशि चुकाई
बीसीसीआई ने हाल ही में अपने राज्य संघों का बकाया भुगतान करके अपने वित्तीय स्वास्थ्य को साबित कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया कि 2019 में बीसीसीआई का जनरल फंड 3,906 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 7,988 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में गिना जाता है. देश में क्रिकेट प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी बीसीसीआई के कंधों पर है. इसके अलावा बोर्ड ने हाल ही में कई यूथ टूर्नामेंट्स की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देना है.
AGM रिपोर्ट में कैश बैलेंस का खुलासा
2024 की AGM में दिए गए अकाउंट्स के स्टेटमेंट के अनुसार, सचिव इस बात की जानकारी देना चाहते हैं कि बीसीसीआई के कैश और बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गया है और यह आंकड़ा राज्य संघों का बकाया चुकाने से पहले का है. यानी 2019 से अब तक बीसीसीआई ने अपने खाते में 14,627 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया है.
करोड़ों का इनकम टैक्स भी चुकाएगी बीसीसीआई
बीसीसीआई ने यह भी बताया कि साल 2023-24 के लिए वह 3,150 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स अदा करेगी. बोर्ड की कमाई के मुख्य स्रोत मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरशिप, आईपीएल, और आईसीसी से रेवेन्यू हैं. इन सभी स्रोतों ने बीसीसीआई को आर्थिक रूप से बेहद मजबूत बनाया है.


