मुंबई के नायर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में गश्ती बढ़ी

मुंबई के नायर अस्पताल को शनिवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली. हालांकि, जांच के बाद अस्पताल परिसर से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Bomb threat to Nair Hospital: मुंबई के नायर अस्पताल को शनिवार देर रात बम धमाके की धमकी वाला एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. यह ईमेल रात लगभग 11 बजे अस्पताल के डीन के आधिकारिक मेल आईडी पर भेजा गया था. जैसे ही यह मेल सामने आया, अस्पताल प्रशासन ने तत्काल मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी और सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया. प्रमुख स्वास्थ्य सेवा केंद्र माने जाने वाले इस अस्पताल में तुरंत सुरक्षाकर्मी सक्रिय हुए और पूरे परिसर की सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया.

कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ 

पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने कोई जोखिम न लेते हुए हर कोने की जांच की. हालांकि, लंबी छानबीन के बावजूद परिसर से न तो कोई विस्फोटक बरामद हुआ और न ही किसी तरह की संदिग्ध वस्तु मिली. अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह मेल सिर्फ धमकी भरा था, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए. साथ ही पुलिस ने मेल के स्रोत का पता लगाने और उसे भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी है.

मुंबई पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद अस्पताल और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की तकनीकी जांच कर रही हैं और साइबर सेल भी इसमें सक्रिय रूप से लगी हुई है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क नजर रखें और तुरंत सूचना दें.

 मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

यह धमकी ऐसे समय में आई है जब हाल के महीनों में मुंबई में कई महत्वपूर्ण स्थानों, अस्पतालों और हवाई अड्डों को इसी तरह के धमकी भरे संदेश भेजे गए है. महज दो दिन पहले ही मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं.

पुलिस ने इस मामले में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच को प्राथमिकता पर रखा गया है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं दहशत फैलाने की कोशिश होती हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाकर और कड़ी निगरानी रखकर आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

इस पूरी घटना ने एक बार फिर साइबर सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द इस मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके.

calender
07 September 2025, 12:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag